
Diarrhoea Outbreak In Odisha, 6 Dead, 71 Hospitalised, Uproar in assembly
ओडिशा के कई इलाकों में डायरिया कहर बरपा रहा है। अब तक इससे यहाँ 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 71 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डायरिया के प्रकोप के कारण राज्य सरकार कठघरे में है। आज विधानसभा में इसको लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया और राज्य सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। आज ओडिशा के विधानसभा में भी विपक्ष ने ये मुद्दा उठाया। कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से डायरिया से हो रही लोगों की मौत पर जवाब मांगा है।
दरअसल, ओडिशा के रायगढ़ जिले के कई गांवों में दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार पड़ गए हैं। दस्त की शिकायत के बाद करीब 6 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 71 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। 11 डॉक्टरों की टीम अब प्रभावित जिलों का दौरा किया और पानी के सैम्पल इकट्ठे किये। गांवों से कलेक्ट किये गए सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।
वहीं, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि दूषित पानी से होने वाली बीमारी पहले मलीगुडा गांव में और बाद में दुदुकाबहल, टिकीरी, गोबरीघाटी, रौतघाटी और जलाखुरा गांवों तक फैल गई है। लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2007 और 2008 में डायरिया के कारण क्रमशः 40 और 29 लोगों की मौत हुई थी। वर्ष 2017 और 2018 में भी डायरिया के प्रकोप के कारण ओडिशा के कई जिले प्रभावित हुए थे।
Published on:
16 Jul 2022 08:35 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
