21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक ने जम्मू में सुरक्षा हालात पर की बैठक, सेना के साथ मिलकर आतंकवाद के ख़ात्मे के लिए तैयार

जम्मू में सुरक्षा हालात को लेकर बैठक करने के लिए बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल दो दिन के राज्य के दौरे पर पहुँचे।

less than 1 minute read
Google source verification
Director General of Border Security Force held a meeting on the security situation in Jammu ready to end terrorism along with the army

अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: सेना और उसके सभी अंग जम्मू कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से मिटाने के लिए कमर कस चुके हैं। उनके इस नेक काम में मदद करने के लिए देश की प्रथम लाइन की सुरक्षा दीवार मानी जाने वाली बीएसएफ़ पूरी तरह से तैयार है। जम्मू में सुरक्षा हालात को लेकर बैठक करने के लिए बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल दो दिन के राज्य के दौरे पर पहुँचे।

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नितिन अग्रवाल जम्मू से जुड़ी सीमाओं की सुरक्षा व और चाक चौबंद करने के लिए बल के अफ़सरों और जवानों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं।

नितिन अग्रवाल के साथ स्पेशल डीजी बीएसएफ़ वेस्टर्न कमांड और महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल जम्मू भी मौजूद है।

महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने सेना के उच्चाधिकारियों और जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल के अफ़सर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलकर उन्हें राज्य में सुरक्षा हालात की ताज़ा स्थिति से उन्हें अवगत कराया।

रविवार को महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने राज्य में आतंकवाद और विपरीत परिस्थितियों में बाल की सतर्कता और तैयारियों की समीक्षा की थी। इसके अलावा आतंकवाद के चलते आस पास के इलाकों में काउंटर अटैक को भी देखा था!