12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पीएम मोदी ने क्यों ठुकराया डोनाल्ड ट्रंप का न्योता, भुवनेश्वर जाकर प्रधानमंत्री ने किया खुलासा

PM Modi visit to Odisha: भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अभी दो दिन पहले मैं जी-7 समिट के लिए कनाडा में था। उसी दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे फोन किया और बड़े आग्रह के साथ वाशिंगटन आने का निमंत्रण दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo - IANS)

PM Narendra Modi in Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुकवार को ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर राजधानी भुवेश्वर पहुंचे। पीएम मोदी ने वहां एक भव्य रोड शो भी किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत हुई। दो दिन पहले वे जी-7 सम्मेलन के लिए कनाडा गए थे। उसी दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनको फोन किया और बड़े आग्रह के साथ वाशिंगटन आने का निमंत्रण दिया था।

ओडिशा आने के लिए ठुकराया ट्रंप का न्योता: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। लेकिन उनका न्योता ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि मुझे तो महाप्रभु की धरती पर जाना जरूरी है। इसलिए उनका निमंत्रण विनम्रता से मना कर किया। आपका प्रेम मुझे महाप्रभु की धरती तक खींच लाया है।

सीएम माझी और उनकी पूरी को दी बधाई

जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत खास है। आज के दिन ओडिशा की पहली भाजपा सरकार ने सफलता के साथ एक साल पूरा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह वर्षगांठ, सिर्फ सरकार की नहीं है, बल्कि सुशासन की स्थापना की वर्षगांठ है। यह एक साल जनसेवा और जन विश्वास को समर्पित है। यह ओडिशा के करोड़ों मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरने के ईमानदार प्रयास का एक शानदार वर्ष है। उन्होंने ओडिशा की जनता का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री मोहन माझी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

यह भी पढ़ें- Iran Israel War: क्या है क्लस्टर बम जिससे ईरान ने किया इजराइल पर हमला? जानिए कितना है खतरनाक

देश की समृद्ध विरासत का एक उज्ज्वल प्रतीक है ओडिशा

पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा सिर्फ एक राज्य नहीं है, यह देश की समृद्ध विरासत का एक उज्ज्वल प्रतीक है। हजारों साल से यह भारतीय संस्कृति की आधारशिला रहा है, जिसने इसकी विकास और जीवंतता में योगदान दिया है। आज जब विकास और विरासत के आदर्श भारत की प्रगति की नींव बन रहे हैं, तो इस यात्रा में ओडिशा का महत्व और भूमिका और भी बढ़ गई है।