7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Crime: दिल्ली में दीवाली मना रहे चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, फरार हुआ आरोपी

Delhi Crime: दिल्ली के शाहदरा में हड़कंप मच गया जब दिवाली की रात डबल मर्डर (Double Murder Case) की घटना को अंजाम दिया गया।

2 min read
Google source verification

दीवाली (Diwali) का त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन कोई पूजा में व्यस्त होता है तो कोई आतिशबाज़ी में लेकिन दिल्ली से ऐसा मामला आ रहा है जहां दिवाली की रात डबल मर्डर (Double Murder Case) की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की सेलिब्रेशन के दौरान दो हथियारबंद लोगों ने चाचा-भतीजा की गोली मारकर हत्या (Delhi Crime) कर दी। वहीं, इस घटना में 10 वर्षीय बच्चा घायल हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला दिल्ली के शाहदरा इलाके का है। यहां एक घर में दिवाली की रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। दरअसल पटाखों के शोर में हमलावरों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर की ये घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में आकाश और ऋषभ दोनों पीले रंग के कुर्ते पहने हुए दिख रहे हैं। दोनों पटाखे फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, तभी आरोपी अपने स्कूटर पर मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने आकाश के पैर छुए। फिर आकाश जैसे ही अपने घर के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, आरोपियों में से एक ने स्कूटर से उतरकर उसे गोली मार दी। आकाश के भतीजे ऋषभ को भी गोली मार दी गई, जब वो आरोपियों को रोकने के लिए उनके पीछे भागा।

मर्डर के पीछे का कारण

दिल्ली पुलिस को इस डबल मर्डर कांड में अभी तक एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने फर्श बाजार डबल मर्डर मामले में जिसे हिरासत में लिया है, उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है। बता दें की उसकी उम्र 18 साल नहीं है, इसलिए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। पोलिकडे को अभी तक इस मर्डर के पीछे का मकसद पता नहीं चला है। लेकिन इस मर्डर के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े: भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन से अपूरणीय क्षति: Amit Shah