8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड बैठक : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, देश में कोरोना अभी खत्म नहीं, वीके पॉल बोले मास्क जरूर लगाएं

Coronavirus Meeting चीन में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए नई दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संभावित खतरे से निपटने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहाकि, देश कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है तो नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने सचेत किया कि, अगर कोरोना से बचाना है तो मास्क लगाएं।

2 min read
Google source verification
covid_19.jpg

कोविड बैठक : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, देश में कोरोना अभी खत्म नहीं, वीके पॉल बोले, मास्क जरूर लगाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए राजधानी दिल्ली में बुलाई गई हाईलेवल मीटिंग के बाद नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने दिया बड़ा बयान। डॉ वीके पॉल ने कहाकि, अगर कोरोना से बचना है तो मास्क का प्रयोग अनिवार्य है। अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह कॉमरेडिटी वाले या अधिक आयु वाले लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है। डॉ वीके पॉल ने आगे कहाकि, कोरोनावायरस से बचाव के लिए बूस्टर डोज जरूरी है। कोरोना टीकों की तीसरी या ऐहतियाती खुराक अनिवार्य है। इसे सभी को लेना चाहिए। कोरोनावायरस से घबराने की जरूरत नहीं है।

देश में पर्याप्त मात्रा में कोरोनावायरस की हो रही जांच

चीन में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखकर भारत भी अलर्ट हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए राजधानी दिल्ली में एक बैठक बुलाई। बैठक की समाप्ति के बाद नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहाकि, देश में पर्याप्त मात्रा में कोरोनावायरस की जांच हो रही है। हर हफ्ते मंत्रालय समीक्षा बैठक करेगा।

डॉ. पॉल का खुलासा, सिर्फ 27-28 फीसदी ने लगवाई तीसरी खुराक

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि, देश के सिर्फ 27-28 फीसदी लोगों ने अभी तक कोरोना टीकों की तीसरी खुराक लगवाई है। खास कर बुजुर्गों से अपील करते हैं कि वे यह तीसरी डोल लें। यह खुराक अनिवार्य है और सभी के लिए निदेर्शित है।

देश में कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ - मांडविया

समीक्षा बैठक के बाद मनसुख मांडविया ने कहा कि, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। मांडविया ने अपने ट्वीट पर लिखा कि, कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

कोरोनावायरस अपडेट Coronavirus Update

विश्वभर में एक हफ्ते में कोरोनावायरस के 35 लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीं भारत में 20 दिसंबर की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 112 नए मामले सामने आए। 19 दिसंबर 135 नए मामले सामने आए थे, जबकि 18 दिसंबर को 176 नए मामले मिले थे, जबकि 1 नवंबर को 1,046 नए मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़े - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी को चिट्ठी कहा, भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से करें पालन, कांग्रेस ने जताया विरोध

यह भी पढ़े - हिमाचल प्रदेश सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हुए कोरोनावायरस पॉजिटिव, आज शाम होनी थी पीएम से मुलाकात