7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

“बिस्तर पर… थानेदार बना दूंगा”, DSP ने महिला दरोगा को दिया ऐसा ऑफर कि हो गए सस्पेंड

Bihar: बिहार के कैमूर जिले में एक महिला दरोगा ने एक डिप्टी एसपी पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
  DSP  sexually exploit sub-inspector by luring her to make her sho in Kaimur Bihar


आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है लेकिन उस वक्त क्या हो जब रक्षक ही भक्षक बन जाए। जी हां, बिहार के कैमूर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक डिप्टी एसपी पर उसके नीचे काम करने वाली महिला सब-इंस्पेक्टर का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला दरोगा ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी डीएसपी फैज़ अहमद खान उसे SHO बनाने का लालच देकर अपने साथ सोने के लिए दबाव बनाता था। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है।

बिस्तर पर… SHO बना दूंगा

बता दें कि पीड़ित महिला दरोगा ने बताया कि कैमूर के मोहनिया में SDPO के पद पर तैनात फैज़ अहमद खान उसे SHO बनाने का लालच देकर अपने साथ सोने के लिए दबाव बनाता था। पहले तो उसने इस बात की तरफ ध्यान नहीं दिया। लेकिन फिर आरोपी पीड़िता को व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। वो अक्सर कहता था एक बार बिस्तर पर आ जाओ, थानेदार बना दूंगा।

कुछ दिनों तक ऐसा ही चलता रहा, थोड़े समय के बाद पीड़िता दरोगा का ट्रांसफर हो गया। आरोप है कि ट्रांसफर के बाद भी DSP महिला दरोगा को परेशान करता रहा और अनैतिक संबंधों का दबाव बनाता रहा। पीड़िता ने अपने आरोपों के साथ DSP के खिलाफ सबूत भी पेश किए। हालांकि बार-बार मना करने के बाद भी जब आरोपी ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की।

जांच में आरोप सच साबित

महिला दरोगा के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कैमूर जिले के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने जांच कमेटी गठित की। 3 सदस्यों की इस समिति में महिला SDM तथा महिला थाना प्रभारी को शामिल किया गया था। इस समिति ने दोनों पक्षों का बयान लिया एवं सबूतों की तहकीकात की। आखिरी जांच रिपोर्ट में आरोपों को सही पाया गया।

इसके बाद कैमूर के SP ने यह जांच रिपोर्ट शाहाबाद रेंज के IG नवीन चंद्र झा को भेजी। IG शाहाबाद ने शासन से DSP फैज अहमद खान को निलंबित कर के कहीं और स्थानंतरण किए जाने की सिफारिश की। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद बिहार सरकार के गृह मंत्रालय ने आरोपी DSP को सस्पेंड कर इस बावत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया।

ये भी पढ़ें: जन्मतिथि के लिए अब मान्य नहीं होगा आधार कार्ड, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए UIDAI ने उठाया बड़ा कदम