Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: पिकअप की टक्कर से पूर्व विधायक समेत दो की मौत, BJP प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर लौट रहे थे घर

Accident News: पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अकोला क्षेत्र में हुई। तुकाराम बिडकर दोपहिया वाहन के पीछे बैठे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ashib Khan

Feb 13, 2025

File Image

File Image

Maharashtra: महाराष्ट्र के अकोला शहर में गुरुवार को पिकअप ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में पूर्व विधायक समेत दो लोगों की मौत हो गई। शिवर गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन सड़क पर जा रही भैंसों से टकरा गया और पलट गया। वहीं हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूर्व विधायक की मौत के बाद राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर है।

पिकअप चालक को किया गिरफ्तार

एक अधिकारी के मुताबिक पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर को दुर्घटना के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया। जहां पर उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

एक अन्य व्यक्ति की भी हुई मौत

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अकोला क्षेत्र में हुई। तुकाराम बिडकर दोपहिया वाहन के पीछे बैठे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे बडकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दोपहिया वाहन चला रहे एक अन्य व्यक्ति की भी दुर्घटना में मौत हो गई।

महाराष्ट्र BJP प्रमुख से मिलकर लौट रहे थे तुकाराम बडकर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुकाराम बडकर शिवनी हवाई अड्डे पर महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात के बाद घर लौट रहे थे। मामले में पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। 

मराठी फिल्म ‘देबू’ बनाई थी

पूर्व विधायक तुकाराम बडकर ने संत गोडसे महाराज के जीवन पर आधारित देबू नाम की एक मराठी फिल्म का निर्माण किया था। मुर्तिजापुर विधानसभा सीट से तुकाराम बडकर 2004 से 2009 तक विधायक रहे। तुकाराम विधायक बनने से पहले अकोला जिला परिषद के सभापति भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें-दर्दनाक हादसा, बाइक सवार देवर-भाभी समेत तीन की मौत, रिश्तेदारों के कुंभ से लौटने के कार्यक्रम में जा रहे थे