
DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2024 (DUSU Election Result 2024) का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें एनएसयूआई और एवीबीपी ने दो-दो पदों पर जीत हासिल की है। NSUI ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर जीत दर्ज की है वहीं ABVP ने उपाध्यक्ष और सचिव पद पर जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI ने ABVP को 1339 वोटों से हराया। एनएसयूआई प्रत्याशी रौनक खत्री को 20207 वोट मिले और एवीबीपी के रिषभ चौधरी को 18868 मत मिले। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में आखिरी बार 2017 में जीत हासिल की थी। उस दौरान रोकी तुसीद अध्यक्ष बने थे। अब सात साल बाद एनएसयूआई ने एक बार फिर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है।
BJP की इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपाध्यक्ष और सचिव पर पद अपना कब्जा जमाया है। सचिव पद पर ABVP की मित्रविंदा को 16703 वोट और NSUI की नम्रता को 15236 मत ममिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप को 24166 और एनएसयूआई के यश नांदल को 15404 वोट मिले।
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (Delhi University) के लिए 27 सितंबर 2024 को वोटिंग हुई थी। चुनाव का रिजल्ट 28 सितंबर को आना था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान बरती गई अनियमितताओं से डीयू के कैंपसों और कॉलेजों में पोस्टर-बैनर वगैरह के चलते गंदगी का अंबार लग गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने काउंटिंग पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने उस समय डीयू प्रशासन और चुनाव आयोग से कहा था कि जब तक गंदगियों को हटा नहीं दिए जाते और तब तक वोटों की गिनती नहीं होगी। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने गंदगी साफ करने की शर्त पर विश्वविद्यालय को 26 नवंबर से पहले वोटों की गिनती करवाने का निर्देश दिया था।
Published on:
25 Nov 2024 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
