8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gautam Adani पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप के बीच तेलंगाना सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कहा- हम 100 करोड़ डोनेशन..

adani group: अमेरिका में अडानी समूह पर घूस के आरोपों के बाद तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने कंपनी को 100 करोड़ का फंड लौटा दिया है।

2 min read
Google source verification

Adani Group: अमेरिका में अडानी समूह पर घूस के आरोपों के बाद तेलंगाना की कांग्रेस सरकार (Telangana Congress Government) ने कंपनी को 100 करोड़ का फंड लौटा दिया है। यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी (Young India Skill University) के लिए अडानी समूह (Adani Group) से 100 करोड़ रुपये लेने से इनकार करने पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने कहा हमने अपनी पार्टी या परिवार के लिए अडानी समूह से पैसे नहीं लिए। तेलंगाना सरकार द्वारा उठाया गया कदम राज्य के युवाओं की बेहतरी के लिए था। अडानी समूह से मिले 100 करोड़ रुपये में से हमें अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला है। किसी भी विवाद या आरोप से दूर रहने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।

100 करोड़ रुपये नहीं लेगी तेलंगाना सरकार

सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने राज्य सरकार या केंद्र सरकार को टेंडर्स आमंत्रित करने चाहिए। लोकतांत्रित तरीके से सही प्रक्रिया के साथ टेंडर्स आवंटित की जाएंगे, चाहे वह अडानी हो, अंबानी हो या टाटा। सीएम ने आगे कहा कि यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी को कई कंपनियों ने पैसा दिया है। इसी तरह अडानी ग्रुप ने भी हमें 100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। मैं प्रदेश सरकार के इस फैसले को दोहराना चाहूंगा कि वह अडानी समूह से 100 करोड़ रुपये नहीं लेगी। 

‘मैं किसी विवाद में पड़ना नहीं चाहता’

सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता। मैंने इसके लिए एक भी पैसा नहीं लिया है। तेलंगाना राज्य सरकार ने यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी के माध्यम से युवाओं के लिए एक कदम उठाया है, क्योंकि आज लाखों युवा कौशल से रहित हैं और उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। 

राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल

बता दें कि अमेरिकी जांच एजेंसी की ओर से अडानी समूह पर सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार हमलावर है। पिछले दिनों राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर गौतम अडानी को बचाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वो हर दिन इस मामले को उठाएंगे। राहुल गांधी ने कहा था कि अडानी समूह को देश में मिले सभी कामों की जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-पीला कुर्ता और सफेद लुंगी पहने साइकिल से संसद पहुंचा TDP सांसद, बताई यह बड़ी वजह, देखें Video