
earthquake
Earthquake : देश की राजधानी दिल्ली-NCR और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर की तरफ भागने लगे। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक सप्ताह में दूसरी बार दिल्ली-NCR में भूकंप आया है। वहीं उत्तराखंड में शनिवार को दो बार धरती हिली। देखते ही देखते हर ओर अफरातफरी मच गई। एक मिनट से भी कम समय के लिए आए इस प्राकृतिक आपदा से किसी जानमाल का नुकसान नहीं होने की सूचना है। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह के झटके कुछ सेकेंड और अधिक बने रहते तो तबाही मच सकती थी।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है। भूकंप के ये झटका सात बजकर 57 मिनट पर आए थे। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल में है। भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि लोगों में भूकंप से एक डर का माहौल जरूर देखा गया। भूकंप के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया।
यह भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए। राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, अमरोहा के साथ-साथ बिजनौर में भूकंप के झटके आए है। इसके साथ उत्तराखंड के टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्नर, पौढ़ी और खटीमा में भूकंप आया।
इससे पहले शाम साढ़े पांच बजे के करीब उत्तराखंड में भूंकप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता नापी गई 3.4 नापी गई। इस भूकंप का केंद्र ऋषिकेश के पास बताया जा रहा है। फिलहाल इस भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार देर रात को भारत, चीन और नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 तक मापी गई। भारत में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल के दोती में घर ढह जाने से करीब 6 लोगों की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत कई जिलों में भूकंप के झटके, 4.9 मापी गई तीव्रता
Published on:
12 Nov 2022 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
