27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महादेव सट्टा ऐप : सौरभ चंद्राकर का करीबी दिल्ली से गिरफ्तार, जानिए कौन है नीतीश दीवान

महादेव बुक ऑनलाइन ऐप मामले में सौरभ चंद्राकर के करीबी नीतीश दीवान को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। बीते दिनों ईडी ने नीतीश दीवान के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी था।

2 min read
Google source verification
mahadev_app9.jpg

बहुचर्चित ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के कोर कमेटी मेंबर नीतीश दीवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर दीवान को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पकड़ा और इसकी सूचना प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी। ईडी की टीम दिल्ली पहंची। वहां से नीतीश दीवान को रायपुर ईडी दफ्तर लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बीते दिनों इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों के खिलाफ ब्लॉकिंग आदेश जारी किए हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस बल में एक कांस्टेबल के रूप में कार्यरत आरोपी भीम सिंह यादव और असीम दास को ह‍िरासत में ल‍िया गया था।


क्या काम करता है नीतीश दीवान

वैशाली नगर भिलाई निवासी नीतीश दीवान दुबई में महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के साथ जुड़़ गया। जानकारी के मुताबिक नीतीश महादेव ऐप की अर्निंग का लेखाजोखा देखने लगा। इसके बाद सौरभ चंद्राकर ने उसे अपने काले कारोबार के कोर कमेटी का मेंबर बना दिया। इस तरह वह महादेव ऐप सट्टा का मुख्य किरदार बन गया। इसके बाद सौरभ चंद्राकर के भाई गितेश चंद्राकर के साथ फिल्म निर्माता बन गया और धुआंधार बल्लेबाजी करने लगे। इधर ईडी ने महादेव ऐप के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। तब नीतीश दीवान के नाम का खुलासा हुआ। ईडी ने भिलाई में इसकी खोजबीन शुरू की। तब पता चला कि नीतिश दुबई में सौरभ चंद्राकर के साथ कारोबार कर रहा है। इसके बाद ईडी ने नीतीश दीवान के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कराया।

ऐसे पकड़ाया नीतीश दीवान

जानकारी के मुताबिक नीतीश दीवान डर के कारण भिलाई नहीं आ रहा था। उसे पता था कि ईडी उसके पीछे पड़ी है। तीन साल बीत गए, तब वह भारत आया। रविवार को सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकडऩे पहुंचा। जहां एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर रातोंरात ईडी के अधिकारी रायपुर से 9 बजे की फ्लाट से दिल्ली रवाना हुए। नीतीश को एयरपोर्ट अथॉरिटी से अपने कब्जे में लिया और सुबह 5 बजे ईडी के अधिकारी उसे लेकर रायपुर लौटे।

जानिए दुबई में नीतीश की बादशाहत

जानकारी के मुताबिक सौरभ चंद्राकर का भाई गितेश चंद्राकर फिल्म निर्माता बन गया है। उसके साथ नीतीश दीवान भी काम देखता है। सौरभ ने अभी आईफा अवार्ड कार्यक्रम कराया था। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी। सौरभ चंद्राकर ने आईफा अवार्ड नीतीश दीवान के हाथों से दिलाया था।

यह भी पढ़ें- चीन को अमरीका से पंगा पड़ा महंगा: ड्रैगन को छोड़ रहे विदेशी निवेशक, 25 साल में पहली बार निगेटिव रहा FDI

यह भी पढ़ें- दुनिया के लिए चौथी सबसे बड़ी चिंता बना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जानिए क्या-क्या है जोखिम