
Vijay Deverakonda ( photo - instagram post )
गलत चीजों का प्रचार करने के चलते कई बार सैलेब्रिटीज कानूनी मामलों की चपेट में आ जाते है। हाल ही तेलुगु राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत 29 लोगों के खिलाफ सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार के आरोप में मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट, 1867 का उल्लघंन कर अवैध सट्टेबाजी प्लेटफार्मों का प्रचार करने का आरोप है।
केंद्रीय एजेंसी ने अभिनेताओं, इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स समेत 29 लोगों के खिलाफ एक ECIR (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दर्ज की है। ECIR में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4), 112 r/w 49, तेलंगाना गेमिंग एक्ट की धारा 3, 3 (A), 4, और आईटी एक्ट 2000 और 2008 की धारा 66D के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दर्ज की गई पांच अलग-अलग एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकने वाले कानून के तहत यह जांच शुरु की गई है। इस मामले में मशहूर फिल्म अभिनेता विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, मंचू लक्ष्मी और अनन्या नागेला जैसे नामी सितारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में फिल्मी सितारों के साथ साथ कई टेलिविजन एक्टर्स, होस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का नाम भी सामने आया है। इनमें श्रीमुखी, श्यामला, वार्षिनी साउंडराजन, वसंती कृष्णन, शोभा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पावनी, नेहा पठान, पांडु, पद्मावती, हर्षा साई और बय्या सनी यादव जैसे लोग शामिल है।
इनमें से ज्यादातर के खिलाफ पहले हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। साइबराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में मार्च में छह एक्टर्स और 19 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद पंजागुट्टा, मियापुर, साइबराबाद, सूर्यापेट और विशाखापत्तनम पुलिस स्टेशनों में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। ईडी को शक है कि जंगली रम्मी, ए23, जीतविन, पैरीमैच और लोटस365 जैसे कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स के प्रचार के जरिए बड़े पैमाने पर पैसों की हेराफेरी की गई है।
साइबराबाद पुलिस ने मार्च में इन सभी लोगों को कथित तौर पर सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में बुक किया था। हालांकि इन सभी सैलेब्रिटीज ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी अवैध ऐप का प्रचार नहीं कर रहे हैं। इस मामले में सफाई देते हुए विजय और राणा ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ लीगल ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेम्स का प्रोमोशन किया है। वहीं प्रकाश राज का कहना है कि उन्होंने 2017 में एक ऐप को प्रोमोट करने के अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
मियापुर के निवासी फणींद्र शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था। शर्मा का अपनी एफआईआर में इन सैलेब्रिटीज पर अवैध सट्टेबाजी वाले ऐप, वेबसाइट और अन्य प्लेटफॉर्म का प्रचार करने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता का यह भी कहना था कि इस तरह का प्रचार व्यक्तियों और समाज को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे नशे की लत और कम समय में ज्यादा पैसे कमाने जैसी चीजों को बढ़ावा मिलता है।
Published on:
10 Jul 2025 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
