7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फिल्म ‘L2: Empuraan’ के निर्माता के घर ED की छापेमारी, 1,000 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा जब्त

ED Raid Chit Funds: मलयालम फिल्म 'L2: Empuraan' के निर्माता गोकुलम गोपालन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने (ED) छापेमारी की।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Apr 04, 2025

ED Raid: मलयालम सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म 'L2: Empuraan' एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार फिल्म के लिए नहीं, बल्कि इसके निर्माता गोकुलम गोपालन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई के कारण। ED ने तमिलनाडु और केरल में गोपालन के कई ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त होने की बात सामने आई है। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के कथित उल्लंघन से जुड़े एक मामले में की गई, जिसने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर वित्तीय क्षेत्र तक हलचल मचा दी है।

क्या है मामला?

मलयालम फिल्म 'L2: Empuraan' के निर्माता गोकुलम गोपालन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी का मामला विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के कथित उल्लंघन से जुड़ा है। ED ने 4 अप्रैल, 2025 को तमिलनाडु और केरल में गोपालन के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त होने की खबर है। यह कार्रवाई गोपालन के व्यवसायिक समूह "गोकुलम चिट ग्रुप" और फंड से संबंधित अनियमितताओं की जांच के तहत की गई।

कब हुई छापेमारी?

इसके अलावा, फिल्म 'L2: Empuraan' पहले से ही विवादों में घिरी हुई है। यह छापेमारी पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म को लेकर उठे विवाद के बीच की गई है। फिल्म में गुजरात दंगों से जुड़े संदर्भों को लेकर दक्षिणपंथी समूहों ने आपत्ति जताई है और इसे निशाना बनाया है, जिससे यह मामला और सुर्खियों में आ गया। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े सितारों से जुड़ी यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बनी हुई है। ED की यह जांच अभी जारी है, और इससे फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ वित्तीय क्षेत्र में भी हलचल मच गई है।

क्या हुआ बरामद?

विदेशी मुद्रा: लगभग 1,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई। यह राशि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन से जुड़े मामले में जब्त की गई।

दस्तावेज और डिजिटल सबूत: जांच के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा बरामद हुए, जो कथित तौर पर वित्तीय अनियमितताओं और विदेशी लेनदेन से संबंधित हैं।

अन्य सामग्री: गोपालन के व्यवसायिक समूह "गोकुलम चिट ग्रुप" से जुड़े रिकॉर्ड्स और सबूत भी जब्त किए गए, जो जांच के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद अब पुलिस भी इस मामले में जांच में जुट गई है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने भी इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : लाइक, सब्सक्राइब और 61 लाख की चपत… बड़े एक्टर से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी!