7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ट्रंप का टैरिफ वार, अब अमेरिका में विदेशी कारों पर लगेगा 25 प्रतिशत टैक्स, बढे़ंगी कीमतें

Trump Tariff: ट्रंप ने कहा कि हम उन सभी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो अमेरिका में नहीं बनती हैं। यदि वे अमेरिका में बनती हैं तो उन पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। 

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 27, 2025

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली सभी विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह टैरिफ का फैसला स्थायी है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले से ऑटो सेक्टर में खलबली मच सकती है।

घरेलू विनिर्माण को मिलेगा बढ़ावा

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इससे घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यह फैसला 2 अप्रैल से लागू होगा और इसकी वसूली 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। 

अमेरिका में बनने वाली कारों पर नहीं लगेगा टैरिफ

ट्रंप ने कहा कि हम उन सभी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो अमेरिका में नहीं बनती हैं। यदि वे अमेरिका में बनती हैं तो उन पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा।

चीन और कनाड़ा के आयात सामान पर भी लगाया टैरिफ

बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन से आयात पर टैरिफ लगा दिया है, साथ ही स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क भी लगा दिया। हालांकि लेकिन इससे पहले उन्होंने वाहन निर्माताओं को उत्तरी अमेरिका को प्रभावित करने वाले करों से अस्थायी राहत की पेशकश की थी।

ऐलान से पहले दिखी गिरावट

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी कारों पर टैरिफ लगाने के ऐलान से पहले वॉल स्ट्रीट में गिरावट देखी गई और तकनीक-केंद्रित नैस्डैक में 2.0 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स के शेयर में 3.1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि फोर्ड में 0.1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में 35 साल से रह रहा था कपल, 27 दिनों तक हिरासत में रखा, देश से बाहर किए जाने पर बेटी ने सुनाई दर्द भरी दास्तान

50 प्रतिशत कारें देश में ही होती है निर्मित

अमेरिका में बिकने वाली करीब 50 प्रतिशत कारें देश में ही निर्मित होती हैं। आयातित कारों में से लगभग आधी मेक्सिको और कनाडा से आती हैं, जबकि जापान, दक्षिण कोरिया और जर्मनी भी प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं।