
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली सभी विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह टैरिफ का फैसला स्थायी है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले से ऑटो सेक्टर में खलबली मच सकती है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इससे घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यह फैसला 2 अप्रैल से लागू होगा और इसकी वसूली 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।
ट्रंप ने कहा कि हम उन सभी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो अमेरिका में नहीं बनती हैं। यदि वे अमेरिका में बनती हैं तो उन पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा।
बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन से आयात पर टैरिफ लगा दिया है, साथ ही स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क भी लगा दिया। हालांकि लेकिन इससे पहले उन्होंने वाहन निर्माताओं को उत्तरी अमेरिका को प्रभावित करने वाले करों से अस्थायी राहत की पेशकश की थी।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी कारों पर टैरिफ लगाने के ऐलान से पहले वॉल स्ट्रीट में गिरावट देखी गई और तकनीक-केंद्रित नैस्डैक में 2.0 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स के शेयर में 3.1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि फोर्ड में 0.1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
अमेरिका में बिकने वाली करीब 50 प्रतिशत कारें देश में ही निर्मित होती हैं। आयातित कारों में से लगभग आधी मेक्सिको और कनाडा से आती हैं, जबकि जापान, दक्षिण कोरिया और जर्मनी भी प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं।
Updated on:
27 Mar 2025 07:44 am
Published on:
27 Mar 2025 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
