Elderly couple love story: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हाल ही में ऐसा नाजारा देखने को मिला, जिसने यह साबित कर दिया कि प्रेम की कोई उम्र नहीं होती। 90 वर्षीय निवृत्ति शिंदे ने अपनी पत्नी शांताबाई को सोने का मंगलसूत्र दिलाने का सपना देखा था, लेकिन उनके पास आर्थिक संसाधन नहीं थे। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और पत्नी को लेकर एक ज्वेलरी दुकान पहुंचे, जहां सुनार ने न केवल उनकी भावनाओं की कद्र की, बल्कि ऐसा काम किया जो पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गया।
छत्रपति संभाजीनगर के गोपिका ज्वेलर्स के मालिक नीलेश खिवंसरा ने जब बुजुर्ग दंपति की कहानी सुनी, तो वो भावुक हो गए। उन्होंने देखा कि दंपति के पास केवल 1,120 रुपये थे और शांताबाई पिछले दस सालों से सोने का मंगलसूत्र पहनने की इच्छा रखती थीं। दुकान मालिक ने उनके प्रेम और हालात को समझते हुए महज 20 रुपये में उन्हें एक सोने का मंगलसूत्र भेंट कर दिया। इस पल को कैमरे में कैद किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग सुनार की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
निवृत्ति शिंदे और उनकी पत्नी शांताबाई मूल रूप से जालना जिले के अंभोरा जहांगीर गांव के रहने वाले हैं। वे आषाढ़ी एकादशी के मौके पर पंढरपुर की तीर्थयात्रा पर निकले हुए थे। उनका परिवार काफी गरीब है, और दोनों गजानन महाराज मंदिर क्षेत्र में भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं। एक बेटा पहले ही गुजर चुका है और दूसरा बेटे उनकी देखभाल करने में असमर्थ है, जिस कारण दोनों छत्रपति संभाजीनगर आ गए।
इस दंपति ने पहले चार आभूषण दुकानों में मंगलसूत्र खरीदने की कोशिश की, लेकिन उनकी गरीबी देखकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन गोपिका ज्वेलर्स ने न सिर्फ उनका सम्मान किया, बल्कि उन्हें उनकी इच्छा पूरी करने का मौका भी दिया। सुनार ने कहा, आपका और पांडुरंग का आशीर्वाद है, हमें और मिल जाएगा।
Updated on:
20 Jun 2025 06:13 pm
Published on:
20 Jun 2025 06:10 pm