नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 08:05:37 am
Shaitan Prajapat
पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाने के मामले में लेफ्ट विंग और जेएनयू प्रशासन आमने-सामने हैं। एबीवीपी और लेफ्ट के छात्रों के बीच मंगलवार देर रात पथराव हो गया। इस बीच, जेएनयू परिसर में बिजली और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब डाक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कैंपस में जमकर बवाल हुआ है। डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने के दौरान पथराव के बाद JNUSU ने जमकर हंगामा किया। इस स्क्रीनिंग से पहले छात्रसंघ कार्यालय में बिजली काट दी गई है। साथ ही पत्थरबाजी होने का दावा भी किया जा रहा है। ABVP और लेफ्टविंग के छात्रों में पत्थरबाजी हुई है। साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।