29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Environmental Performance Index 2022: 180 देशों की लिस्ट में भारत सबसे नीचे

पर्यावरण के मामले में 180 देशों की बात करें तो भारत इसमें सबसे निचले पायदान पर है। वर्ष 2022 में इंवॉयरमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत सबसे नीचे है। पर्यावरण के मापने के सूचकांक में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

2 min read
Google source verification
पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक की 180 देशों की लिस्ट में भारत सबसे नीचे

पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक की 180 देशों की लिस्ट में भारत सबसे नीचे

पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI) 2022 की 180 देशों की लिस्ट में भारत सबसे नीचे स्थान पर पहुंच गया है। भारत का ये EPI स्कोर चिंता की बात है। हर दो साल में आने वाले पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक की 11 श्रेणियों के 40 मानकों में भारत की रैंकिंग 180वीं रही है। EPI की ये लिस्ट वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) येल सेंटर फॉर इन्वायरमेंट लॉ एंड पॉलिसी और कोलंबिया यूनिवर्सिटी सेंटर इंटरनेशनल अर्थ साइंस इन्फॉर्मेंशन नेटवर्क (CIESIN) मिलकर तैयार करते हैं।

बता दें EPI हर देश को उसके द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के आधार पर रैंक देता है। यह रैंक तीन मुद्दों पर आधारित होती है, जिसमें पारिस्थितिक तंज्ञ जीवन शक्ति, स्वास्थ्य और जलवायु को लेकर देश द्वारा पॉलिसी शामिल होती है। इन सभी के आधार पर रैंक निर्धारित किए जाके हैं। इस लिस्ट में डेनमार्क ने पहली रैंक हासिल की है, इसके साथ ही डेनमार्क को सबसे स्थिर देश के रूप में पहचान मिली है।

तो वहीं भारत का सबसे खराब प्रदर्शन का कारण पर्यावरण जोखिम का खतरा, पीएम 2.5 और हवा की शुद्धता, वायु प्रदूषण, पानी और सफाई के निर्धारकों, पेयजल की गुणवत्ता, जैव विवधता, जल स्रोतों के स्वास्थयवर्धक प्रबंधन, कूड़े के निष्पादन, ग्रीन एनर्जी में निवेश समेत सभी निर्धारक शामिल हैं।

भारत को लेकर रिपोर्ट मे कहा गया है कि उसकी 180वीं रैंक चौकाने वाली नहीं है। पॉलिसी के स्तर पर सरकार पर्यावरण से जुड़े कानून को मजबूत करने की बजाए, नए कानून बना रही है, जिससे की मौजूदा पॉलिसी कमजोर होती जा रही है। सरकार पर्यावरण को बचाने की बजाए उद्योग को आगे बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का ऐलान - 'मैं अपनी जान दे दूंगी, लेकिन BJP को बंगाल बांटने नहीं दूंगी'

पिछले 10 सालों में भारत लगातार EPI की लिस्ट में पिछड़ता नजर आ रहा है। इस समय जब दूसरे देश कोयले के उपयोग से कतरा रहे हैं, तो वहीं भारत इसपर अपनी निर्भरता को बढ़ाता जा रहा है। इसी वजह से कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन बढ़ा है, जो कि बहुत ही चिंता का विषय है। और यहीं वजब है कि पर्यावरण के क्षेत्र में देश अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल हो रहा है।

EPI की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि अगर ऐसी हगी स्थिति रही तो 2050 तक अकेले चार देश भारत, चीन, अमेरिका और रूस 50 प्रतिशत ग्रीन हाउस गैसों के लिए जिम्मेदार होंगे। बता दें, ग्रीनहाउस गैसों का बड़ी मात्रा में उत्सर्जन में भारत के साथ-साथ चीन, अमेरिका और रूस का बड़ा हाथ है। EPI की लिस्ट में चीन की रैंक 160, अमेरिका 43, और रूस 112 रैंक पर हैं।

यहां क्लिक कर देखें 180 देशों की सूची

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के कमेंट पर विवाद बढ़ने के बाद Twitter पर ट्रेंड कर रहा #BoycottQatarAirways, जानिए क्या है मामला

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग