26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EPFO New Rule: क्लेम और ट्रैक करना हुआ बहुत आसान, Provident Fund के लिए लागू हुए नए नियम

EPFO Update Rules Change:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने प्रोविडेंट फंड (Provident Fund-PPF) के नियमों में कई अहम बदलाव कर दिए हैं। नए नियमों के लागू होने के बाद अब क्लेम ट्रैक करना, क्लेम प्रोसेस (Claim Process) और पासबुक चेक (Passbook) करने का तरीका अब पहले से आसान हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
EPFO Update

EPFO Update Rules Change

EPFO New Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड (Provident Fund-PPF) के नियमों में कई अहम बदलाव कर दिए हैं। नए नियमों के लागू होने के बाद अब क्लेम ट्रैक करना, क्लेम प्रोसेस (Claim Process) और पासबुक चेक (Passbook) करने का तरीका अब पहले से आसान हो गया है। नए नियम के लागू होने के बाद EPF मेंबर्स को काफी सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार ने आधार पेमेंट ब्रिज और 100% बायोमेट्रिक (Biometric) आधार ऑथेंटिकेशन को लागू करने के लिए निर्देश दिये हैं। अब नियोक्ताओं और कर्मचारियों को रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना का लाभ मिलेगा।

ऑनलाइन इन सुविधा का ऐसें ले लाभ

इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई थी। नए कर्मचारियों के साथ पुराने कर्मचारियों को भी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करना होगा। UAN एक्टिव होने के बाद EPFO मेंबर को सभी ऑनलाइन सर्विस सुविधा का लाभ उठाने में आसानी होगी। मेंबर EPFO की 24/7 सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब EPFO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए उन्हें आधार बेस्ड OTP प्रोसेस के जरिये UAN को एक्टिवेट करना होगा। UAN के एक्टिव होने के बाद नीचे बताए गए सर्विस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं-

  • प्रॉविडेंट फंड अकाउंट को मैनेज करना
  • PF पासबुक शो और डाउनलोड करना
  • ऑनलाइन क्लेम सबमिट करना
  • पर्सनल डिटेल्स अपडेट करना
  • क्लेम को ट्रैक करना

ऐसे एक्टिव करें यूएएन (How to Activate UAN)

  • सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाएं।
  • अब Activate UAN के ऑप्शन को Select करें।
  • इसके बाद UAN, आधार नंबर (Aadhaar card Number), नाम, जन्मतिथि, और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आधार OTP वेरिफिकेशन कर ओटीपी को दर्ज करें।
  • UAN एक्टिव होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Password आ जाएगा

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इस राज्य सरकार ने बढ़ाई रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी लिमिट