
Farmer Leader Jagjit singh Dallewal
Farmer Protest at Khanauri Border: पंजाब-हरियाण के खनौरी बॉर्डर (khanauri border farmers protest) पर 36 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के समर्थकों ने कहा कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों पर वार्ता के लिए तैयार है तो ही वह मेडिकल सहायता लेंगे। पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्यस्थों ने धरना स्थल का दौरा कर किसानों से वार्ता की। इसके साथ ही डल्लेवाल को खनौरी सीमा पर ही पंजाब सरकार की ओर से बनाए गए एक अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने को लेकर मनाया जा रहा है। इसके लिए प्रयास जारी हैं। डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। 70 साल के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के प्रमुख हैं। किसान आंदोलन में लगातार शामिल होने की वजह से वह चर्चा में बने रहते हैं।
डल्लेवाल को मेडिकल सहायता प्रदान करने के अपने आदेशों की पालना के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को और मोहलत दे दी है। पंजाब सरकार ने आदेश के अनुपालन के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय मांगा था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए दो जनवरी की तारीख तय कर दी है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल दो वजहों से इस समय देश की सुर्खियों में बने हुए हैं। एक वजह तो किसानों की एमएसपी की मांग को लेकर लगातार आमरण अनशन है, वहीं दूसरी वजह उनके द्वारा अपनी संपत्ति का बंटवारा है। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी करीब 17 एकड़ जमीन अपने परिवार के लोगों के नाम कर दिया है। उन्होंने अपने बेटे, बहू और पोते के नाम कर दी। डल्लेवाल ने अपनी वसीयत लिखते हुए कहा कि बहू के नाम से इसलिए प्रॉपर्टी की ताकि वह पूरी जिंदगी सुरक्षित महसूस करे। डल्लेवाल की इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है। उन्हें कई लोगों ने नारीवादी भी बताया है।
वहीं किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने देश के किसान नेताओं से सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा कि 36 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के मन की भावना है कि 4 जनवरी को वे आप सब के खनौरी किसान मोर्चे पर दर्शन करें इसलिए आप सब से निवेदन है कि सब साथी अपने परिवार के साथ खनौरी किसान मोर्चे पर सुबह 10 बजे तक पहुंचें।
Updated on:
01 Jan 2025 01:45 pm
Published on:
01 Jan 2025 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
