
Power crisis
Power crisis : इस समय पूरा देश कोयले कमी के संकट से जूझ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली हित 12 राज्यों में बिजली संकट गहराया हुआ है। दिल्ली में मेट्रो ट्रेन और अस्पतालों समेत सभी अहम संस्थानों को बिजली आपूर्ति करने में समस्या आ सकती है। सभी राज्यों में बिजली की कटौती की जा रही है। पंजाब में मुफ्त बिजली का ऐलान करना आम आदमी की पार्टी के लिए काफी महंगा साबित पड़ रहा है। पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद आप ने फ्री बिजली की घोषणा की थी। लेकिन कोयले के संकट के बीच बिजली की कटौती जा रही है। इस कटौती को लेकर पंजाब किसान परेशान है। नाराज किसानों ने आप सरकार का पुतला फूंकर अपना विरोध जता रहे है।
15 में से 4 थर्मल पावर यूनिट बंद
पंजाब में बिजली का उत्पादन कम हो रहा है। इसकी वजह से राज्य ब्लैकआउट की कगार पर पहुंच गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आप सरकार बिजली की बढ़ती मांग और उपलब्धता के बीच संतुलन नहीं बना पा रही है। राज्य के कुल 15 थर्मल पावर यूनिट में से 4 बंद पड़े हैं। जिसके चलते 5880 मेगावाट की की क्षमता के मुकाबले केवल 3327 मेगावाट का उत्पादन हो पा रहा है।
शहरी क्षेत्रों में 6 घंटे बिजली गुल
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) बिजली की मांग पूरी नहीं कर पा रही है। इसके साथ ही राज्य में अघोषित बिजली कटौती कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ दिनों से शहरी क्षेत्रों में भी 5 से 6 घंटे बिजली गुल रहती है। सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों का बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- कोयला संकट: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, पैसेंजर ट्रेनों के 670 फेरे करेगी रद्द
आक्रोशित किसानों ने फूंका पुतला
राज्य में बिजली कटौती का किसान विरोध कर रहे हैं और आम जनता में नाराजगी है। बिजली कटौती से कपास की खेती प्रभावित होने के चलते सूबे के किसानों में राज्य सरकार के प्रति भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। मुख़्तसर जिले के खोकर में किसानों ने AAP सरकार का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया है।
AAP सरकार पर भड़की कांग्रेस
विपक्ष भी इस मौके पर सरकार पर सवाल उठा रहा है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा अमरिंदर सिंह वडिंग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा, अब तक मान साहब, आप समझ गए होंगे कि शासन एक वास्तविक चुनौती है, कोई लाफ्टर चैलेंज नहीं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार ने धान के मौसम के दौरान कृषि क्षेत्र को बिजली की कमी को दूर करने और निर्बाध आपूर्ति के लिए कोई पहल नहीं की है।
Published on:
29 Apr 2022 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
