12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकदमा दायर करना हुआ आसान, Online Court में होगा पूरा काम

केरल के कोल्लम में सातों दिन 24 घंटे चलने वाली देश की पहली ऑनलाइन कोर्ट (Online Court) में बुधवार से सुनवाई शुरू हो गई। ‘24*7 ऑनकोट्र्स’ नाम की इस अदालत में एक मजिस्ट्रेट और तीन कर्मचारी होंगे।

2 min read
Google source verification

केरल (Kerala) के कोल्लम में सातों दिन 24 घंटे चलने वाली देश की पहली ऑनलाइन कोर्ट (Online Court) में बुधवार से सुनवाई शुरू हो गई। ‘24*7 ऑनकोट्र्स’ नाम की इस अदालत में एक मजिस्ट्रेट और तीन कर्मचारी होंगे। इसमें केस कहीं से भी ऑनलाइन दाखिल किए जा सकेंगे। इसके लिए कोर्ट की वेबसाइट पर निर्धारित प्रपत्र भरना होगा। यह पहल देश में न्यायिक प्रणाली को डिजिटल और आधुनिक बनाने के आंदोलन का हिस्सा है।

ऑनलाइन कोर्ट का मकसद

इसका मकसद वादियों और वकीलों के लिए न्यायिक प्रक्रिया ज्यादा सुलभ, कुशल और पारदर्शी बनाना है। फिलहाल कोल्लम जिले की चार अदालतों में ऑनलाइन कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई है। केरल के और जिलों में ऐसी अदालतें शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। ऑनलाइन कोर्ट का उद्घाटन इस साल 17 अगस्त को केरल हाईकोर्ट ऑडिटोरियम में किया गया था। तब सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी.आर. गवई ने केरल की पहल की सराहना करते हुए कहा था कि इससे लाखों भारतीयों को मदद मिलेगी। सभी के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा।

ये हैं विशेषताएं

वकीलों को त्रुटि रहित फाइल का मार्गदर्शन

ऑनलाइन कोर्ट वकीलों को त्रुटियों के बिना फाइल दाखिल करने का मार्गदर्शन भी देगी। उन्हें याचिका दाखिल करते समय जरूरी बातों के दिशा-निर्देश मिलेंगे। कोर्ट स्मार्ट कैलेंडर भी प्रदान करेगी, जिससे वकील अपने शेड्यूल को ट्रैक कर काम की योजना बना सकेंगे।

ये भी पढ़े: Supreme Court: सेवानिवृत्त कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं कर सकते