आगरा। केंद्रीय हिंदी संस्थान में साहित्य सृजन से राष्ट्र अर्चन विषय पर अंतराराष्ट्रीय साहित्य संगोष्ठी का आयोजन चल रहा है। इस संगोष्ठी का शुभारंभ करने राज्यपाल रामनाईक आगरा आए। राज्यपाल रामनाईक अपने सरल और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन, आगरा में वे अलग ही अंदाज में दिखे। अपने उदघाटन भाषण में जब सभागार में वे डायस पर पहुंचे, तो बोले कि आज वे बहुत नर्वस है। इसके बाद उन्होंने जैसे जैसे अपना भाषण शुरू किया, वैसे वैसे वक्ता बहुत ही उत्सुकुता के साथ उन्हें सुनने लगे। अपने भाषण में उन्होंने ऐसे साहित्यकारों की जमकर तारीफ की। अटल बिहारी वाजपेयी को भी उन्होंने खूब याद किया।