5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के जनकपुरी में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां

Delhi Fire: दिल्ली के जनकपुरी ईस्ट में आग लगने की घटना सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची दमकल की पाँच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jul 07, 2022

Fire at an office in B-1 Market East Janakpuri, Delhi

Fire at an office in B-1 Market East Janakpuri, Delhi

दिल्ली के जनकपुरी में आग लगने की घटना सामने आ रही है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुँच गई और आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के गफ्फार मार्केट और हमीदपुर के एक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई थी।

कहाँ हुई घटना?
जानकारी के अनुसार दिल्ली के B-1 मार्केट ईस्ट जनकपुरी के एक ऑफिस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में 2 महिलायें बेहोश हो गईं। हालांकि, उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और फिलहाल वो ठीक हैं। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुँच गईं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। ये घटना आज सुबह करीब 11:30 बजे की है।

यह भी पढ़े- राजस्थान से तलाक देने आए युवक ने सरेराह पेट्रोल डालकर पत्नी को लगाई आग

पहले भी सामने आ चुकी हैं आग लगने की घटनाए
बता दें कि दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ने से पहले ही लोग परेशान हैं, इस बीच आग लगने की घटनाओं ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है। इससे पहले दिल्ली के गफ्फार मार्केट में आग लगने की घटना सामने आई थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 45 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। इसके पीछे भी पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई थी।

इससे पहले दिल्ली के हमीदपुर इलाके में आग लगने की घटना सामने आई थी। ये आग आग कारपेट और क्रोकरी के सामानों से भरे एक गोडाउन में लगी थी। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल 19 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी।

यह भी पढ़े- शार्ट सर्किट से तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक