
factory
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। यह आग नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में लगी है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर छह दमकल की गाड़ियां भेजी गई है। फायर बिग्रेड टीम के साथ स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। यह आग कैसे लगी और इससे कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिली है।फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
देश की राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां आए दिन आग की घटनाएं सामने आती रहती है। शनिवार सुबह नई दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग घटना सामने आई। मौके पर दमकल की छह गाड़ियां भेजी गईं और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल इस हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी नही मिली है।
बीते दिनों दिल्ली के नरेला इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। बीते मंगलवार को तीन मंजिला फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड ने 22 लोगों को बचाया और उनमें से 18 घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने बाद में फुटवियर फैक्ट्री के मालिक और एक ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सोमवार शाम को दक्षिण दिल्ली में माउंट कैलाश अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर आग लग गई थी। सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के नांगलोई में पीवीसी कचरे में भीषण आग, मौके पर भेजी गईं दमकल की 13 गाड़ियां
यह भी पढ़ें- ईटानगर में लगी भीषण आग, 700 दुकानें जलकर राख, करोड़ों की क्षति
Published on:
05 Nov 2022 10:27 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
