24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह मजदूरों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र में रविवार तड़के एमआईडीसी क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से छह मजदूरों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
fire_broke09.jpg

महाराष्ट्र में रविवार तड़के एक बड़ा हादसो हो गया। एमआईडीसी क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से छह मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि वालुज एमआईडीसी परिसर में हाथ के दस्ताने बनाने वाली सनशाइन एंटरप्राइजेज की एक फैक्ट्री में करीब 2:30 बजे हुई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। टीम ने पाया कि फैक्ट्री हर तरफ से आग में तब्दील हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आधा दर्जन लोग अंदर फंसे हुए थे। वहीं, अन्य लोग आग से बचने में सफल रहे। हालांकि अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।


छह लोगों की दर्दनाक मौत

सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन कर्मियों ने फैक्ट्री के अंदर प्रवेश किया तो उन्हें छह मजदूरों के शव मिले। शव को अब पहचान और अन्य औपचारिकताओं के लिए भेजा गया है। घटना के बारे में बात करते हुए मजदूरों ने बताया कि रात में फैक्ट्री बंद थी। एक दर्जन से अधिक मजदूर परिसर के अंदर सो रहे थे।

यह भी पढ़ें- इन जगहों पर रहने वालों की लंबी होती है उम्र, जानिए क्या कहती है स्टडी

घटना की सभी एंगल से होगी जांच

एक अधिकारी ने कहा कि आग के दौरान कई लोग फैक्ट्री से बाहर निकलने में सफल रहे। जबकि कुछ कर्मचारी अंदर फंस गए और धुएं और आग की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री संदीपनराव भुमरे ने कहा कि घटना की सभी एंगल से गहन जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें- भारतीय में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जबरदस्त क्रेज, इन 10 शहरों में आधे से ज्यादा निवेशक