
Jammu and Kashmir: गणतंत्र दिवस से पहले आतंकवादियों ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना के कैंप पर फायरिंग घटना सामने आई है। कुछ राउंड फायरिंग के बाद संदिग्ध आतंकियों की तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय सेना ने शनिवार को बताया कि उन्होंने कल देर रात कठुआ के भटोड़ी इलाके में संदिग्ध हलचल देखी। सेना ने कहा कि गोलीबारी हुई और कुछ राउंड फायर किए गए। तलाशी अभियान जारी है। इस दौरान सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि 21 जनवरी को जम्मू के ज्वेल चौक इलाके में गोलीबारी की घटना हुई। गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंची।इससे पहले, सोपोर के जालोरा में चलाया गया तलाशी अभियान भीषण मुठभेड़ में बदल गया, जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षा बलों के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर जोन वीके बिरदी ने 22 जनवरी को यह जानकारी दी।
ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए आईजीपी बिरदी ने कहा कि सोपोर के जालोरा में एक तलाशी अभियान चलाया गया और इस दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान गोलीबारी हुई जो मुठभेड़ में बदल गई और इसमें हमारे सुरक्षा बलों का एक जवान घायल हो गया और उसके बाद वह शहीद हो गया।
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था पर आईजीपी बिरदी ने विशेष रूप से घाटी में इस आयोजन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का समारोह विशेष रूप से कश्मीर घाटी में बहुत महत्व रखता है। इसके लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने विभिन्न जिलों में सुरक्षा संबंधी कार्य किए हैं ताकि पूरा सुरक्षा बल अलर्ट पर रहे। श्रीनगर जिले में भी 26 जनवरी को एक बड़ा समारोह होता है जिसमें परेड होती है और आम जनता इसमें भाग लेती है।
Updated on:
25 Jan 2025 12:25 pm
Published on:
25 Jan 2025 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
