9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LoP Leader In Maharashtra: छह दशकों में पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा में नहीं होगा विपक्ष का कोई नेता

LoP Leader In Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत हासिल किया है। महाविकास अघाड़ी (MVA) को हार का मुंह देखना पड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Akash Sharma

Nov 24, 2024

Shiv Sena UBT chief Uddhav Thackeray and NCP Saharad Pawar

Shiv Sena UBT chief Uddhav Thackeray and NCP Saharad Pawar

LoP Leader In Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत हासिल किया है। महाविकास अघाड़ी (MVA) को हार का मुंह देखना पड़ा है। महाराष्ट्र में छह दशकों में यह पहली बार होगा जब विधानसभा में कोई नेता प्रतिपक्ष (LoP) नहीं होगा।दरअसल, विपक्ष में विधायकों की अपर्याप्त संख्या के कारण महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का कोई नेतानहीं होगा। नियमों के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष के लिए विपक्षी दल के पास विधानसभा निर्वाचित सदस्यों का 10 फीसदी हो।

विधानसभा में LoP चुनने का ये है नियम


विधानसभा की संख्या 288 सीटों के साथ, विपक्ष का नेता बनने के लिए कम से कम एक विपक्षी दल के पास 28 विधायक होने चाहिए। वर्तमान में कांग्रेस के पास 16, NCP के पास 10 और शिवसेना के पास 21 सीटें हैं। ये आंकड़े नेता प्रतिपक्ष के लिए आवश्यक जनादेश को पूरा नहीं करते हैं। EC के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 233 सीटें जीतकर महाराष्ट्र में भारी बहुमत से सरकार बनाई। 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की कड़ी लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, उसके बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटें जीतीं और उपमुख्यमंत्री ने 41 सीटें जीतीं।

ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने पर समर्थक JCB से उड़ा रहे थे गुलाल, आग लगने से विधायक समेत कई घायल