25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल के घर के बाहर तैनात PCR पर हमला, ट्वीट करके कहा परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियो से खतरा

पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी के मामले में निलंबित प्रवक्ता नवीन जिंदल के घर के बाहर तैनात PCR पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है यह PCR नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात थी। इससे पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।  

2 min read
Google source verification
former-bjp-spokesperson-naveen-jindal-attacked-pcr-van-deployed-in-security-prophet-muhammad-controversy.jpg

former bjp spokesperson naveen jindal attacked pcr van deployed in security, paigambar Muhammad controversy

पूर्व BJP नेता और प्रवक्ता नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात में PCR पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है, जिसमें पीसीआर वैन के शीशे टूट गए हैं। हमले के बारे में जानकारी खुद नवीन जिंदल ने ट्वीट करके दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार की जान को खतरा भी बताया और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा पुख़्ता करने की मांग की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियो से खतरा है, मैं एक महीने में दिल्ली पुलिस को कई बार सबूत के साथ लिखित में दे चुका हूं। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा मेरे घर पर एक सिपाही के साथ PCR रहती है,रात मे जिहादियो ने PCR के शीशे तोड़कर मेरे परिवार और मुझ पर हमले का संदेश दिया है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा पुख़्ता करने की मांग की।

इससे पहले 29 जून को नवीन जिंदल ने ट्वीट करते हुए जान से मारने की धमकी मिलने की बात कह चुके हैं। आपको बता दें कि नवीन जिंदल पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद से ही विवादों में चल रहे हैं।


जान से मारने की धमकी

इससे पहले 29 जूनल को नवीन जिंदल ने बताया कि मुझे जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा आज सुबह लगभग 6:43 पर मुझे तीन ईमेल आई है, जिसमें उदयपुर में कन्हैया लाल की गर्दन काटने का विडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि इसके बारे में मैंने PCR को सूचना दे दी है।


मेरे खिलाफ लोगों को भड़काने की घिनौनी राजनीति में लगे हैं नेता

इससे पहले 11 जून को नवीन जिंदल ने ट्वीट करते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस ट्वीट में आरोप लगाते हुए लिखा एक तरह जहां इस्लामिक कट्टरपंथी मानसिकता के जिहादी मेरी और मेरे परिवार की हत्या करने की जी तोड़ कोशिश में लगे हैं। वहीं कुछ नेता मेरे खिलाफ लोगों को भड़काने की घिनौनी राजनीति में लगे हैं।