13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे पूर्व विधायक, तभी आया हार्ट अटैक और खेल खत्म

Karnataka: कर्नाटक सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी एम.बी. भानुप्रकाश (69) का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 

less than 1 minute read
Google source verification

कर्नाटक सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी एम.बी. भानुप्रकाश (69) का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शिवमोगा शहर के गोपी सर्किल में प्रदर्शन के तुरंत बाद भानुप्रकाश बेहोश हो गए। भाजपा कार्यकर्ता उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को उनके पैतृक स्थान मुत्तुर भेज दिया गया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके थे भानुप्रकाश

आरएसएस के समर्पित कार्यकर्ता भानुप्रकाश राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। कर्नाटक भाजपा प्रमुख बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले संघ के वफादार भानुप्रकाश के आकस्मिक निधन से उन्हें सदमा लगा है। विजयेंद्र ने कहा, "भानुप्रकाश ने अपनी आखिरी सांस तक भाजपा के लिए काम किया। उनके निधन से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है।"

ये भी पढ़ें: जेल जाकर भी नहीं सुधरे केजरीवाल, हिंदुओं का पानी मुसलमानों को दे रहे, AAP के पूर्व विधायक ने लगाया गंभीर आरोप