28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती

Parkash Singh Badal admitted hospital शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता व पूर्व पंजाब सीएम प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की वजह से मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल के बेटे एवं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से टेलीफोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।  

less than 1 minute read
Google source verification
parkash_singh_badal.jpg

पूर्व पंजाब सीएम प्रकाश सिंह बादल

शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता व पूर्व पंजाब सीएम प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की वजह से मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल के बेटे एवं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से टेलीफोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल के स्वस्थ का पूछा हाल

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल के अस्वस्थ होने और सुखबीर सिंह बादल से इस संबंध में बात करने की जानकारी साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, यह जानकर चिंतित हूं कि दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर टेलीफोन पर सुखबीर सिंह बादल के साथ चर्चा हुई है। शाह ने प्रकाश सिंह बादल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए आगे कहा, मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।