
AI Home Gym: भारत में जिमिंग का कल्चर (Gyming Culture in India) तेजी से अपने पांव पसार रहा है। छोटी उम्र से लड़के या लड़कियां तो जिम में खुद को फिट रखने के ख्याल से जाते ही हैं लेकिन अधेड़ और बुजुर्ग भी हल्की फुल्की एक्सरसाइज करने जाने में खास दिलचस्पी ले रहे हैं। यही वजह है कि देश में महानगरों, बड़े शहरों के साथ कस्बों में जिम खुलने लगे हैं। जिम में जाने वाले अपने शरीर को तंदरुस्त बनाने के लिए हर महीने ठीकठाक पैसे भी खर्च कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली आईटी कॉलेज (IIT Delhi) के चार छात्रों ने एआई तकनीक पर आधारित जिम (Aroleap X Home Gym) तैयार किया जिसकी तारीफ महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चैयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने बेहद तारीफ की है। वहीं जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ (Nithin Kamath, CEO Zerodha) ने भी इसमें काफी इन्वेस्टमेंट किया है। आइए हम आपको चार छात्रों के आविष्कार के बारे में विस्तार से बताते हैं।
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने आईआईटी स्टूडेंट्स के बनाए होम जिम का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है, '4 आईआईटी ग्रैजुएट द्वारा बनाया गया होम जिम। इसमें कोई रॉकेट विज्ञान का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसमें बस फिजिकल थेरेपी और मैकेनिज्म का शानदार इस्तेमाल किया है। इसे घर और बिजनेस होटल रूम्स में आसानी से रखा जा सकता है। यह बेहद शानदार है और यह ग्लोबल क्षमता वाला प्रोडक्ट है।' आनंद महिंद्रा ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। इस जिम में किसी ट्रेनर की भी जरूरत नहीं होगी।
आपको बता दूं कि इस जिम को आईआईटी दिल्ली के चार विद्यार्थियों अमन राय, अमल जॉर्ज, अनुराग दानी और रोहित पटेल ने मिलकर तैयार किया है। इसका नाम एरोलीप X (Aroleap X Home Gym) रखा गया है। इस जिम को महानगरों और शहरों में रहने वाले लोगों के लिए खासतौर पर बनाया गया है। इसे छोटे से घर या किसी छोटे से कमरे के किसी कोने में या किसी दीवार पर बहुत आसानी से फिट किया जा सकता है।
इस होम जिम मशीन से 150 से ज्यादा एक्सरसाइज के सेट कर सकते हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी फिट है। इसकी मदद से यूजर्स जिम की ट्रेनिंग भी ले सकता है। इस मशीन से आप अपने शरीर के हरेक मांसपेशियों की एक्सरसाइज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Make in India: इस दिन देश के पहले निजी क्षेत्र की विमान इकाई का उद्धाटन करेंगे PM Modi और स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज, देखें पूरा प्लान
Published on:
26 Oct 2024 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
