12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रेवड़ी कल्चर’ ने राजस्थान और मध्यप्रदेश का किया बंटाधार, ये है भारी कर्ज में डूबे राज्यों की लिस्ट

These States Have The Highest Debt : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल ही में बयान दिया है कि उनकी सरकार के पास पैसे नहीं हैं जो विकास के लिए खर्च किए जा सकें। शिवकुमार ने कहा कि पांच गारंटी योजना को पूरा करने में सरकारी खजाना खाली हो गया है। कर्नाटक ही नहीं बल्कि कई राज्य हैं जहां चुनावी रेवड़ियां बांटना सरकारी खजाने पर भारी पड़ा है। तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और राजस्थान सहित कई राज्यों पर कर्ज का भारी बोझ है।

less than 1 minute read
Google source verification
किस राज्य पर कितना कर्ज

किस राज्य पर कितना कर्ज

These States Have The Highest Debt : कर्नाटक सरकार के पास विकास के लिए पैसा नहीं है। राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का यह बयान इन दिनों सुर्खियों में है। शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार इस साल ज्यादा विकास नहीं कर पाएगी क्योंकि उसके पास ज्यादा पैसे नहीं है। डिप्टी सीएम शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि 5 चुनावी गारंटी के कार्यान्वयन के कारण उत्पन्न आर्थिक बाधाओं की वजह से इस साल विकास के लिए विधायक फंड मुहैया नहीं करा सकती है। शिवकुमार ने कहा कि उन्हें अपनी 5 गारंटी योजनाओं को पूरा करना है जिसके लिए उन्हें अलग से पैसे रखने होंगे। सीएम सिद्धारमैया की तरह ही उपमुख्यमंत्री शिव कुमार ने भी पिछली भाजपा सरकार को दिवालियापन का कारण बताया और कहा कि उसने जरूरत से ज्यादा टेंडर देकर सरकार का खजाना खाली कर दिया।

आइए जानते हैं कौन सा राज्य कितना कर्ज में डूबा हुआ है
(ये आकड़े आरबीआई रिपोर्ट के अनुसार)

तमिलनाडु — 7.53 लाख करोड़ रुपए
उत्तर प्रदेश — 7.10 लाख करोड़ रुपए
महाराष्ट्र — 6.80 लाख करोड़ रुपए
पश्चिम बंगाल — 6.08 लाख करोड़ रुपए
राजस्थान — 5.37 लाख करोड़ रुपए
कर्नाटक — 5 35 लाख करोड़ रुपए
आंध्र प्रदेश 4.42 लाख करोड़ रुपए
गुजरात — 4.23 लाख करोड़ रुपए
केरल — 3.90 लाख करोड़ रुपए
मध्य प्रदेश — 3.78 लाख करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें - चुनावी गारंटी पूरे करने में कर्नाटक सरकार का खजाना खाली... DK शिवकुमार बोले- विकास के लिए नहीं बचा पैसा!