15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त चीन की पाकिस्तान को नसीहत, कहा- ‘भारत से कुछ सीखो’ सुझाव में गुजरात मॉडल का जिक्र

China advice to Pakistan: पाकिस्तान की हालत को देखते हुए उसके सदाबहार दोस्त चीन ने उसे भारत से सीखने के लिए कहा है।  

2 min read
Google source verification
 Friend China's advice to Pakistan, said- 'Learn something from India


भारत और पाकिस्तान ने अभी 3 दिन पहले अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया हैं। दोनों देश एक साथ 1947 में अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए। लेकिन आज भारत 8 दशक बाद जहां विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। वहीं पाकिस्तान दाने-दाने के लिए मोहताज है। पाकिस्तान की हालत को देखते हुए उसके सदाबहार दोस्त चीन ने उसे भारत से सीखने के लिए कहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब पाकिस्तान के नेता या उसके दोस्त उसे भारत से सीखने की सलाह दे रहे हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कई मौकों पर भारत की और उसकी विदेश नीति की जमकर तारीफ की हैं।

पाकिस्तान को भारत से सीखने की जरूरत- चीनी विशेषज्ञ

पाकिस्तान को ये नसीहत चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेम्परेरी इंटरनेशनल रिलेशंस (सीआईसीआईआर) के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज के निदेशक हु शिशेंग ने बीजिंग में दी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बोलते हुए कहा है कि पाकिस्तान को भारत की तरफ देखना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए। भारत के विकास पर ध्यान देना चाहिए कि कैसे एक साथ आजाद हुए दोनों देशों में आज एक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है तो वहीं पाकिस्तान आज कर्ज के दलदल में धंस चुका है।

भारत की तरह आत्मनिर्भर बनने की सोचे पाकिस्तान

इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने वित्तीय घाटे को दूर करने के साथ ही नया कर्ज नहीं लेने के लिए कहा। उन्होंने पाकिस्तान में चल रहे कारोबार को सुधारने व इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने की बात कही। साथ ही कहा कि इसके लिए उसे भारत की तरह आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना होगा और इस क्षेत्र में उसे तेजी से काम करना होगा।

ये भी पढ़ें: हिमाचल-कर्नाटक हार से सबक! चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवार उतारकर क्या संदेश दे रहा भगवा खेमा?