Published: Aug 18, 2023 02:55:32 pm
Prashant Tiwari
China advice to Pakistan: पाकिस्तान की हालत को देखते हुए उसके सदाबहार दोस्त चीन ने उसे भारत से सीखने के लिए कहा है।
भारत और पाकिस्तान ने अभी 3 दिन पहले अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया हैं। दोनों देश एक साथ 1947 में अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए। लेकिन आज भारत 8 दशक बाद जहां विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। वहीं पाकिस्तान दाने-दाने के लिए मोहताज है। पाकिस्तान की हालत को देखते हुए उसके सदाबहार दोस्त चीन ने उसे भारत से सीखने के लिए कहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब पाकिस्तान के नेता या उसके दोस्त उसे भारत से सीखने की सलाह दे रहे हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कई मौकों पर भारत की और उसकी विदेश नीति की जमकर तारीफ की हैं।
पाकिस्तान को भारत से सीखने की जरूरत- चीनी विशेषज्ञ
पाकिस्तान को ये नसीहत चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेम्परेरी इंटरनेशनल रिलेशंस (सीआईसीआईआर) के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज के निदेशक हु शिशेंग ने बीजिंग में दी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बोलते हुए कहा है कि पाकिस्तान को भारत की तरफ देखना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए। भारत के विकास पर ध्यान देना चाहिए कि कैसे एक साथ आजाद हुए दोनों देशों में आज एक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है तो वहीं पाकिस्तान आज कर्ज के दलदल में धंस चुका है।