नई दिल्लीPublished: Sep 10, 2023 11:40:34 am
Shaitan Prajapat
Security lapse of US President joe biden in G20 Summit: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए अमरीकी जो बाइडेन की सुरक्षा में कथित तौर पर एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है।
Security lapse of US President joe biden in G20 Summit: भारत की राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे थे। इस शिखर सम्मेलन में सभी विदेशी मेहमानों के लिए खानपान और आवागमन से लेकर चाकचौबंद सुरक्षा तक सरकारी और निजी एजेंसियों को तैनात किया गया था। किसी भी देश के लिए उसके चीफ की सुरक्षा सबसे बड़ी बात होती है। दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए अमरीकी जो बाइडेन की सुरक्षा में कथित तौर पर एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया। हालांकि पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।