
Gajendra Singh Shekhawat on Sanatan Dharma
Gajendra Singh Shekhawat on Sanatan Dharma: देश में सनातन धर्म को लेकर रार छिडी हुई है। पहले आंध्र प्रदेश के खेल मंत्री उदयनिधि ने सनातन की तुलना डेंगू और कोरोना वायरस की थी, इसके बाद ए राजा ने इसके खिलाफ विवादित बयान दिया था। अब भारतीय जनता पार्टी के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि सनातन की तरफ आंख उठाकर देखा तो आंख निकाल लेंगे।
[typography_font:14pt;" >ओवैसी ने किया पलटवार
शेखावत के इस बयान का वीडियो साझा करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इ एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर लिखा, “चूँकि G20 ख़त्म हो चुका है और घोषणा के बिंदु 78 की माननीय मंत्री के लिए कोई प्रासंगिकता नहीं है @नरेंद्र मोदी कैबिनेट हिंसा की वकालत करती है तो अब यह एक "ओपन सीज़न" होने जा रहा है।”
यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, बोले - छोटी मानसिकता के कुछ…
Updated on:
12 Sept 2023 09:57 am
Published on:
12 Sept 2023 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
