
Khalistani Gangster Sukhdool Singh
Khalistani Gangster Sukhdool Singh : कनाडा में भारत से फरार हुए एक और गैंगस्टर को मौत के घाट उतार दिया गया है। पंजाब से फरार होकर कनाडा में बैठे A कैटगरी के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की कनाडा के विनिपेग सिटी में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सुक्खा को लगभग 15 गोलियां मारी गईं। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने गैंगस्टर से आंतकवादी बने सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुन्नेके की हत्या जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस ने फेसबुक पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट डाली गई है। इससे पहले 19 जून को सरे में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी।
फर्जी दस्तावेज से 2017 में भागा था कनाडा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कनाडा के विन्निपेग शहर में बुधवार रात फायरिंग में गैंगस्टर सुक्खा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आतंकवादी सिंह कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके 2017 में कनाडा भाग गया था और उसके खिलाफ कम से कम सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर सुखदूल NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था।
आतंकी निज्जर के साथी अर्श डल्ला का राइट हैंड था
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से भारत और कनाडा के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे है। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है। निज्जर की हत्या के बाद गैंगस्टर सुक्खा को खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का राइट हैंड माना जाता था। अर्श डल्ला आतंकी निज्जर का करीबी साथी था। डल्ला उसके साथ मिलकर KTF के आतंकी मॉड्यूल का काम संभाल रहा था।
Published on:
21 Sept 2023 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
