18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Guwahati: हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी छात्र को दी जमानत, जानिए क्यों कहा भविष्य की संपत्ति

  गुवाहाटी उच्च न्यायालय ( Gauhati High Court ) ने आरोपी छात्र को 30 हजार रुपए के मुचलके और दो जमानदारों की जमानत पर हिरासत से छोड़ने का आदेश दिया।

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Aug 23, 2021

Guwahati high court

Guwahati high court

नई दिल्ली। असम हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी ( rape accused ) आईआईटी गुवाहाटी ( IIT Guwahati ) के एक छात्र को आज जमानत दे दी। इसके साथ ही हाईकोर्ट के जज ने कहा कि रेप के आरोपी छात्र और पीड़ित छात्रा को भविष्य की संपत्ति करार दिया।। सोमवार को आरोपी बीटेक छात्र की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए गुवाहाटी हाईकोर्ट ( Gauhati High Court ) के जस्टिस अजीत बोरठाकुर ( Justice Ajit Borthakur ) ने कहा कि सभी सबूतों के आधार पर याचिकाकर्ता के खिलाफ प्रथम दृष्टया रेप का मामला बनता है।

आरोपी को हिरासत में रखना जरूरी नहीं

हाईकोर्ट के जस्टिस अजीत बोरठाकुर ने अपने आदेश में कहा कि मामले की जांच ( investigation ) पूरी हो चुकी है। इस मामले में पीड़ित छात्रा और आरोपी IIT-गुवाहाटी के प्रतिभाशाली छात्र होने के नाते भविष्य की संपत्ति ( future assets ) हैं। दोनों आईआईटी गुवाहाटी में बीटेक पाठ्यक्रम के होनहार छात्र हैं। इसलिए चार्जशीट में आरोप तय होने के बाद भी आरोपी छात्र को हिरासत में रखना जरूरी नहीं है।

Read More: UGC Scholarship: यूजीसी ने की पीजी छात्रों के लिए 1000 स्कॉलरशिप देने की घोषणा, हर माह मिलेगा 7800 रुपए

साक्ष्य से छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं

13 अगस्त के आदेश में अदालत ने कहा है कि आईआईटी के दोनों छात्र 19 से 21 वर्ष आयु वर्ग के युवा हैं। दोनों अलग-अलग राज्यों से हैं। आरोप-पत्र में उल्लेखित गवाहों की सूची का अवलोकन करने के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा करने से साक्ष्यों से छेड़छाड़ की संभावना नहीं दिखती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय ने आरोपी को 30 हजार रुपए के मुचलके और दो जमानतदारों की जमानत पर आरोपी को राहत प्रदान की है।

Read More: JEE Advance क्रैक किए बिना आईआईटी में ऐसे पाएं प्रवेश

बता दें कि IIT-गुवाहाटी के बीटेक छात्र पर 28 मार्च 2021 की देर रात लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया था। पीड़िता को अगले दिन बचा लिया गया था। साथ ही पीड़िता को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।