6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPI के मुरीद हुए जर्मनी के परिवहन मंत्री, बोले- भारत के सफलता की कहानियों में से एक

Germany transport minister: जर्मन दूतावास ने भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे की सराहना करते हुए इसे देश की सफलता की कहानियों में से एक बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
 Germany transport minister became a fan of UPI

G 20 की बैठक में शामिल होने के लिए भारत आए जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने रविवार को बेंगलुरू की एक सब्जी मंडी का दौरा किया। जहां उन्होंने भारत के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का टेस्ट लिया। विसिंग ने मंडी में एक दुकानदार से कुछ कुछ हरी मिर्च लीं और उसका पेमेंट UPI से किया। पेमेंट होने के बाद दुकानदार के पास वॉइस मैसेज पहुंचता है और वह इसे देखकर खुद की खुशी को जाहिर करने से नहीं रोक पाते हैं।

UPI भारत की सफलताओं में से एक

उधर, जर्मन दूतावास ने भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे की सराहना करते हुए इसे देश की सफलता की कहानियों में से एक बताया। भारत के डिजिटल भुगतान मॉडल तारीफ जब हुई। भारत में जर्मन दूतावास ने रविवार को भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे की सराहना करते हुए जब जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विस्सिंग ने भारत में भुगतान करने के लिए यूपीआई का उपयोग किया और अनुभव से खुश नजर आए।


संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री विसिंग ने भी इसका अनुभव किया है। यूपीआई भुगतान की सरलता को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करना और बहुत रोमांचित होना!" 19 अगस्त को विसिंग ने बेंगलुरु में जी20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। 18 अगस्त को विसिंग जी20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचे।

[typography_font:14pt;" >अब तक इन देशों में सफलता से हुआ लॉन्च

अब तक, श्रीलंका, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर ने उभरते फिनटेक और भुगतान समाधानों पर भारत के साथ साझेदारी की है। इससे पहले जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारत और फ्रांस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान तंत्र का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं।


ये भी पढ़ें: जेल पहुंचा राम रहीम, 15 अगस्त को मनाया था जन्मदिन, 6 साल में 7 बार मिला पैरोल