29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी गिरावट खरीदने से पहले जानें आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान उतार-चढ़ाव देखा गया। आज बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है।

2 min read
Google source verification
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान उतार-चढ़ाव देखा गया। आज बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है। वहीं चांदी की दाम में गिरावट दर्ज की गई। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपए से ऊपर और चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपए से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी आज 285 रुपए की गिरावट के साथ 72,284 रुपए के भाव पर खुला।

सोने की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत आज 59,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुली, और 59,240 के इंट्राडे हाई और 59,222 के निचले स्तर पर पहुंच गई। एमसीएक्स पर सोना 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 59240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

चांदी का भाव

चांदी की कीमत आज एमसीएक्स पर 72,284 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली और 72,316 रुपए के इंट्राडे हाई और 72,252 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गई। एमसीएक्स पर चांदी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 72258 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

मेट्रो शहरों में 20 सितंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत (10 ग्राम) इस प्रकार से है। हालांकि, उल्लिखित दरों में जीएसटी और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।
बेंगलुरु- 60080 रुपए
चेन्नई- 60440 रुपए
दिल्ली- 60210 रुपए
कोलकाता- 60080 रुपए
मुंबई- 60080 रुपए
पुणे- 60080 रुपए

यह भी पढ़ें- पत्नी ने 'करवा चौथ' का व्रत रखने से किया इनकार, तो पति ने मांगा तलाक, अब हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला

22 कैरेट सोने की कीमत (10 ग्राम)
बेंगलुरु- 55050 रुपए
चेन्नई- 55400 रुपए
दिल्ली- 55200 रुपए
कोलकाता- 55050 रुपए
मुंबई- 55050 रुपए
पुणे- 55050 रुपए


20 सितंबर को भारत में चांदी के भाव
दूसरी ओर, बुधवार को 10 ग्राम, 100 ग्राम और 1 किलोग्राम चांदी की दरें क्रमश: 722.22 रुपए, 7222.20 रुपए और 72222 रुपए हैं।

प्रमुख भारतीय शहरों में चांदी की कीमतें (प्रति 10 ग्राम)
बेंगलुरु - 722.22 रुपए
चेन्नई- 722.22 रुपए
दिल्ली- 722.22 रुपए
कोलकाता- 722.22 रुपए
मुंबई- 722.22 रुपए
पुणे- 722.22 रुपए

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

Story Loader