7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महिलाओं के लिए खुशखबरी! दिल्ली में अब रात में भी कर सकेंगी नौकरी, मिलेगी सुरक्षा की गारंटी

महिलाओं को सशक्त करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दिल्ली में महिलाओं को दुकानों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में नाइट शिफ्ट (24x7, रात्रि पाली) में कार्य करने की छूट दी जा रही है।

2 min read
Google source verification

दिल्ली सरकार ने महिलाओं को नाइट शिफ्ट में कार्य करने की मिली मंजूरी (Photo-ANI)

Delhi government: दिल्ली सरकार ने महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि अब महिलाओं को राजधानी में दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में रात की पाली (नाइट शिफ्ट) यानी 24x7 काम करने की अनुमति दी जाएगी। इस फैसले से दिल्ली को 24 घंटे सक्रिय बिजनेस हब बनाने में मदद मिलेगी और महिला वर्कफोर्स की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े प्रावधान

सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि रात्रिकालीन कार्य की अनुमति केवल सख्त सुरक्षा शर्तों के साथ दी जाएगी। इनमें कार्यस्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, महिला सुरक्षा गार्ड की तैनाती, सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था और महिला कर्मचारियों की पूर्व सहमति अनिवार्य होगी। साथ ही, यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति बनाना भी कंपनियों के लिए आवश्यक होगा।

पुराने कानून में बदलाव

इस फैसले को लागू करने के लिए दिल्ली दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1954 की धारा 14, 15 और 16 में छूट दी जा रही है। वर्तमान में यह अधिनियम गर्मियों में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक और सर्दियों में रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक महिलाओं के कार्य पर रोक लगाता है। अब इस रोक को हटाने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा गया है।

कामकाजी महिलाओं के लिए सुविधाएं अनिवार्य

नई व्यवस्था के तहत कार्यस्थलों पर महिलाओं के लिए रेस्ट रूम, टॉयलेट और लॉकर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराना जरूरी होगा। वेतन का भुगतान बैंक या ईसीएस माध्यम से करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा ईएसआई, पीएफ, बोनस, साप्ताहिक अवकाश और ओवरटाइम का भुगतान भी सुनिश्चित करना होगा।

दिल्ली को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में यह व्यवस्था पहले से लागू है। अब दिल्ली भी इस दिशा में कदम बढ़ाकर महिला सशक्तिकरण और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगी। इससे जहां महिलाओं को रोजगार में समान अवसर मिलेंगे, वहीं दिल्ली की अर्थव्यवस्था और व्यापारिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी।