
School Collage Closed : मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा की बड़ी खबर आ रही है। ऐसे में मणिपुर सरकार ने सावधानी बरतते हुए 11 और 12 सितंबर को स्कूल, कॉलेज, बैंक और निजी कार्यालयों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। सरकार ने अनहोनी की आशंको के कारण इंटरनेट भी बंद कर दिया है। गौरतलब है कि 8 सितंबर से ही स्कूल और कॉलेज बंद हैं। अब सभी सरकारी कॉलेज, सहायता प्राप्त कॉलेज, निजी कॉलेज बुधवार से गुरुवार बंद रहेंगे। स्थिति में सुधार नहीं आता है तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। सरकार ने 15 सितंबर तक इंटरनेट बैन कर दिया है।
मणिपुर सरकार ने 15 सितंबर दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्थिति में अगर सुधार नहीं हुआ तो एक बार फिर और इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
मणिपुर में छात्रों के प्रदर्शन और हिंसक स्थिति को देखते हुए मंगलवार को सरकार ने
इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में लोगों पर घरों से बाहर निकलने से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं थौबल जिले में निषेधाज्ञा लागू की है।
मणिपुर में हिंसा का दौर 3 मई 2023 से चल रहा है। इस घटनाक्रम में अब तक 226 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। कुकी और मैतेई के बीच आरक्षण की आग से शुरू हुआ यह घटनाक्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 65 हजार लोग घर छोड़ चुके हैं।
मणिपुर में हिंसा का नया दौर देखते हुए गृह मंत्रालय ने 2000 CRPF जवानों की एक और नया बैच उतार दिया है। मणिपुर की राजधानी इंफाल में मंगलवार को राजभवन मार्च के समय छात्रों और सुरक्षाबलों में जमकर पथराव हुआ और छात्र गुलेल से छर्रे मारते दिखाई दिए।
Updated on:
13 Sept 2024 04:42 pm
Published on:
11 Sept 2024 06:49 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
