22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंक पर सरकार की बड़ी चोट: TRF पर लगाया प्रतिबंध, लश्कर कमांडर मोहम्मद अमीन आतंकवादी घोषित

भारत सरकार ने पाकिस्तान आधारित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) पर प्रतिबंध लगा दिया। जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब को भी आतंकवादी घोषित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
terrorist

terrorist

केंद्र सरकार का आतंकवाद पर प्रहार जारी है। सरकार ने पाकिस्तान आधारित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) पर प्रतिबंध लगा दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, टीआरएफ आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने, आतंकवादियों की भर्ती, आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में हथियारों तथा मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ऑनलाइन माध्यम से युवाओं की भर्ती करता है।


यह समूह 2019 में प्रतिबंधित संगठन लश्कर के प्रॉक्सी के रूप में अस्तित्व में आया था, जो 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। टीआरएफ भारत सरकार के खिलाफ आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को उकसाने के लिए सोशल मीडिया मंच का सहारा ले रहा है।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि शेख सज्जाद गुल टीआरएफ का एक कमांडर है। उसे गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम,1967 के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है। मंत्रालय ने मुताबिक इस आतंकी संगठन की गतिविधियां भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा हैं। इस संगठन के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ बड़ी संख्या में मामले रिकॉर्ड किए हुए है।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब को भी आतंकवादी घोषित कर दिया है। मोहम्मद अमीन मौजूदा समय में पाकिस्तान में रह रहा है। अमीन सीमा पार से घाटी में आतंकवादी हमलों को अंजाम दे रहा है। वह हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति और आतंक के वित्तपोषण में भी शामिल रहा है।