Independence Day 2021: सरकार की अनोखी पहल, अब विदेश में बैठे भारतीय भी बन सकेंगे कार्यक्रम का हिस्सा
नई दिल्लीPublished: Aug 13, 2021 07:10:13 am
भारत इस बार ‘Nation First, Always First' थीम के साथ आजादी के 75वें वर्ष (Independence Day 2021) का जश्न मनाएगा। इसके लिए सरकार ने एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है।


Independence Day 2021
नई दिल्ली। तीन दिन बाद पूरा देश आजादी (Independence Day 2021) के 75वें वर्ष का जश्न मनाएगा। इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारिंया चल रही हैं। इस बार आजादी के इस उत्सव की थीम ‘Nation First, Always First' रखी गई है। वहीं कोरोना महामारी के बावजूद ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन में हिस्सा ले सकें, इसके लिए सरकार ने एक वेबसाइट https://indianidc2021.mod.gov.in और मोबाइल ऐप IDC 2021 लॉन्च किया है। सरकार का कहना है कि भारत आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करते हुए 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है। ऐसे में इस वेबसाइट और ऐप के माध्यम से दुनियाभर में रहने वाले भारतीय 75वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।