15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की रात हुआ कुछ ऐसा दूल्हा रह गया दंग, घूंघट उठाते ही हो गया बेहोश

Weird News: शादी की रात दूल्हे ने जब अपनी दुल्हन का घूँघट उठाया तो वो काफी हैरान रह गया। दूल्हा सच्चाई जानकर बेहोश हो गया और जब होश आया तो कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं थी उसमें।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

May 10, 2022

bride.jpeg

Groom shocked on first night of wedding, after knowing reality of wife

किसी भी व्यक्ति के लिए शादी काफी खास होती है। ये पवित्र बंधन विश्वास की नींव पर टिका होता है जिसमें किसी भी तरह का धोखा केवल किसी एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए मुसीबत बन जाता है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवक ने शादी की रात अपनी दुल्हन का घूँघट उठाया तो उसके होश ही उड़ गए। ऐसे में सवाल उठते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ?


शादी के बाद अक्सर नए नवेले जोड़े के लिए सुहागरात की रात काफी महत्वपूर्ण होती है। लेकिन शादी के बाद सुहागरात की रात दूल्हे के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। ये मामला है बिहार गोपालगंज जिले के रुपनछाप गांव का।

दूल्हा सच्चाई जान हुआ बेहोश
शादी के बाद जब दूल्हा अपने कमरे में पहुंचा और अपनी घूँघट उठाया तो उसे अपनी दुल्हन की सच्चाई का पता चला। उसे पता चला कि उसकी पत्नी एक किन्नर है और ये बात उससे शादी से पहले छुपाई गई थी। शादी की रात जब उसे ये बात पता चली तो उसके होश उड़ गए। इस घटना से वो बेहोश हो गया। होश में आने के बाद उसने ये राज अपने परिजनों से छुपाने की कोशिश की लेकिन जब उससे ये सब बरदाश नहीं हुआ तो उसे सच से पर्दा उठा दिया और सभी को सच्चाई बताया दी।

यह भी पढ़े- स्टेज पर हुआ कुछ ऐसा कि कि भन्ना उठी दुल्हन, शादी से इंकार करते हुए तोड़ दी माला

कोर्ट में पहुंचा मामला
इसके बाद उन्होंने नई दुल्हन के पिता से शिकायत की तो दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे पर हथियार लेकर धावा बोल दिया। इसके साथ ही जो भी चीजें शादी में दी गईं थी सभी वापस करने की मांग की। दूल्हे के घरवालों ने इस मामले की शिकायत थाने में की। अब ये मामला कोर्ट में भी पहुँच गया है। कोर्ट ने भी इसे दूल्हे के मौलिक अधिकार का हनन माना है।