5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, अलकायदा के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

Terror Module Busted: गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड ने अलकायदा की भारतीय इकाई से जुड़े बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए इसके कथित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

ATS (Image Source: X)

गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने आतंकी संगठन अलकायदा की भारतीय इकाई (Al-Qaeda in the Indian Subcontinent - AQIS) से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए इसके कथित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

लेडी मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ATS ने 30 जुलाई 2025 को बेंगलुरु से 30 वर्षीय समा परवीन नामक एक महिला को गिरफ्तार किया, जो अल-कायदा से जुड़ी थी और ऑनलाइन नफरत फैलाने में शामिल थी। इसके साथ ही, इससे पहले ATS ने चार अन्य आतंकियों - मोहम्मद फैक, मोहम्मद फर्दीन, सैफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली - को दिल्ली, नोएडा, और गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया था।

सोशल मीडिया पर भड़काने की कोशिश

गुजरात ATS के डिप्टी SP हर्ष उपाध्याय को 10 जून 2025 को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट्स के जरिए देश-विरोधी और भड़काऊ सामग्री फैलाई जा रही थी। इन अकाउंट्स पर AQIS का आतंकी कंटेंट, जिहादी वीडियो, और हिंसा को बढ़ावा देने वाले संदेश साझा किए जा रहे थे, जिनका उद्देश्य युवाओं को आतंक की राह पर ले जाना और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ हिंसा को उकसाना था।

ATS की कार्रवाई

खुफिया जानकारी के आधार पर ATS ने दिल्ली, नोएडा, मोडासा, और अहमदाबाद में चार टीमों को तैनात किया। दिल्ली स्पेशल सेल, यूपी ATS, और स्थानीय पुलिस की सहायता से 21 और 22 जुलाई को चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जांच के दौरान फर्दीन शेख के पास से एक तलवार और AQIS का जिहादी साहित्य बरामद हुआ, जिसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' से संबंधित सामग्री शामिल थी। फर्दीन के मोबाइल में एक वीडियो भी मिला, जिसमें वह तलवार लहराते हुए कह रहा था, "बस यही कमी थी, अब सब पूरा हो गया।"

आरोपियों की गतिविधियां

ATS के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आतंकी सोशल मीडिया और ऑटो-डिलीट ऐप्स का इस्तेमाल कर अपनी गतिविधियों को छिपाने की कोशिश कर रहे थे। ये लोग इंस्टाग्राम के जरिए अल-कायदा की विचारधारा को बढ़ावा दे रहे थे, जिसमें शरिया स्थापित करने और भारत में लोकतंत्र को उखाड़ फेंकने की बातें शामिल थीं। मोहम्मद फैक के पाकिस्तानी इंस्टाग्राम अकाउंट्स से संपर्क होने की बात भी सामने आई, जो उसे जिहादी सामग्री उपलब्ध करा रहे थे।

BNS की धारा के तहत मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (UAPA) की धारा 13, 18, 38, और 39 के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 113, 152, 196, और 68 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फर्दीन और सैफुल्लाह को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है, जबकि अन्य दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ATS की जांच जारी

ATS DIG सुनील जोशी ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल फोनों से गजवा-ए-हिंद, काफिर, और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री बरामद की गई है। यह मॉड्यूल देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। ATS का कहना है कि जांच अभी जारी है और इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है।