27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Election BJP Candidate List: भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी को भी मिला टिकट

Gujarat Election BJP Candidate List: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों (Gujarat BJP Candidate) का ऐलान कर दिया गया है। पहली सूची में 160 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। देखिए किन्हें कहां से टिकट मिला...

3 min read
Google source verification
gujarat_bjp_candidate_list.jpg

Gujarat Assembly Election 2022 BJP Candidate List CM Bhupendra Patel Hardik Patel Vijay Rupani

Gujarat Election BJP Candidate List: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 160 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोड़िया विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। गांधीधाम से मालती बेन, मोरबी से कांतिलाल को उम्मीदवार को बनाया गया है। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अहमदाबाद में आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी के गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव, बीजेपी गुजरात अध्यक्ष सीआर पाटिल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनसुक मंडाविया ने नामों की घोषणा की।

बीजेपी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को भी बीजेपी से टिकट मिला है। रिवाबा जामनगर नॉर्थ से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल को विरामगाम से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी के 34 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है।

बीजेपी की पहली लिस्ट में सात ऐसे लोग भी शामिल है, जिन्होंने पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। मतलब कि दलबदल तक भाजपा का दामन दामने वाले नेताओं पर भी भाजपा ने भरोसा जताया है। पहली लिस्ट में 14 महिलाओं के नाम भी शामिल है।

उम्मीदवारों के नामों के चयन को लेकर बुधवार को अहमदाबाद में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित गुजरात भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। इसी बैठक में प्रत्याशियों के नाम तय हो गए थे। बैठक के बाद आज बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।


गुजरात चुनाव से पहले भाजपा के कई सीनियर नेताओं ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जिसमें पूर्व सीएम विजय रूपाणी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल, गांधीनगर विधायक भूपेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह चुडासमा, वटवा विधानसभा सीट से विधायक प्रदीप सिंह जडेजा सहित कई नेता शामिल हैं। इस बारे में विजय रूपाणी ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, मैंने वरिष्ठों को पत्र भेजकर दिल्ली को इसके बारे में अवगत करा दिया है। हम चुने हुए उम्मीदवार को जिताने के लिए काम करेंगे।


उल्लेखनीय हो कि गुजरात में बीजेपी लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने की तैयारी में है। 182 सीट वाले गुजरात में दिसंबर के पहले सप्ताह में दो चरण में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को जबकि दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होनी है। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ होगी।

यह भी पढ़ें - ईसूदान गढवी गुजरात में AAP के CM कैंडिडेट, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा


बता दें कि गुजरात में विधानसभआ की 182 सीटें हैं। यहां बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी होती हैं। 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां 99 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। तब कांग्रेस के खाते में 77 सीटें गई थीं। लेकिन इस बार गुजरात के रण में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी शामिल है। ऐसे में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार है।

यह भी पढ़ें - कांग्रेस ने जारी की गुजरात के उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें दिग्गजों के नाम