
Gujarat Assembly Election 2022: BJP releases second candidate list
Gujarat Election BJP Second Candidate List: दिसंबर के पहले सप्ताह में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में छह उम्मीदवारों का नाम शामिल है। आज जारी हुए छह उम्मीदवारों को जिन-जिन विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है, वहां पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होना है। ऐसे में इन छहों प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के करीब 15 दिन का समय मिलेगा।
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में धोराजी विधानसभा से महेन्द्रभाई पाडलिया, खंभालिया विधानसभा से मूलुभाई बेरा, कुतियाना विधानसभा से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, भावनगर पूर्व विधानसभा से सेजल राजीव कुमार पांड्या, डेडियापाड़ा विधानसभा से हितेश देवजी वसावा और चौयार्सी विधानसभा से संदीप देसाई को उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले भाजपा ने 10 नवंबर को अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दूसरी लिस्ट आने के बाद भाजपा अब तक अपने 166 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। भाजपा की पहली लिस्ट में प्रथम चरण के चुनाव वाले 83 सीटों पर और दूसरे चरण के तहत चुनाव वाले 77 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।
राज्य की 182 विधान सभा सीट पर दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है। राज्य में 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 विधान सभा सीटों पर मतदान होना है। राज्य में प्रथम चरण के चुनाव वाले 89 विधान सभा क्षेत्रों में नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 विधान सभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
Published on:
12 Nov 2022 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
