
arvind kejriwal
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों अपनी अपनी रणनीति में जुटी हुई है। इस बार चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में मुकाबला होगा। आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को 3 उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में आप ने मातर विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार महिपात सिंह का टिकट काटकर लाल जी परमार को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके पहले पार्टी ने अपनी 14वीं लिस्ट जारी की थी। गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा।
गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए आप पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की 15 वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने पार्टी ने सिधपुर से महेंद्र प्रताप राजपूत, मतर से लालजी परमार और ऊधना से महेंद्र पाटिल का नाम शामिल किया है। आम आदमी पार्टी की ओर से 15वीं सूची में जगह बनाने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई है
आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए थराड से विरचंदभाई चावड़ा, जामनगर साउथ से विशाल त्यागी, जमजोधपुर से हेमंत खावा, तलाला से देवेंदर सोलंकी, ऊना से सेजलबेन खूंट, भावनगर रूरल से खुमानसिंह गोहिल, खंभात से अरुण गोहिल, करजन से परेश पटेल, जलालपुर से प्रदीपकुमार मिश्रा और अम्बरगांव से अशोक मोहनभाई पटेल उम्मीदवार बनाया है। इस तरह से पार्टी ने गुजरात विधानसभा के लिए सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने सभी 182 सीटों के लिए विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर एक दिसंबर को वोट पड़ेंगे, वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। गुजरात में 15वीं विधानसभा के चुनावों का नतीजा 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही आएगा।
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव से पहले ATS की बड़ी कार्रवाई: 150 ठिकानों पर छापा, 65 लोग गिरफ्तार
Published on:
12 Nov 2022 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
