7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टारगेट होगा पूरा तो मिलेगी Innova! ज्वेलरी कंपनी ने कर्मचारियों को दिया ऐसा Gift हैरान हुए एंप्लॉई

Jewelry Company Gift: गुजरात के ज्वेलरी कंपनी के मालिक कैलाश काबरा ने अपनी कंपनी 'काबरा ज्वेल्स' के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 12 वरिष्ठ टीम सदस्यों को नई कारें उपहार स्वरूप दीं।

2 min read
Google source verification

Company Gifts Cars to Employees: अहमदाबाद की एक ज्वेलरी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए एक अनूठा और प्रेरणादायक कदम उठाया है। इस कंपनी के मालिक, युवा और दूरदर्शी उद्यमी कैलाश काबरा (Businessman) ने अपनी टीम के अटूट समर्पण, कड़ी मेहनत और योगदान की सराहना करते हुए 12 वरिष्ठ कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शानदार कारें उपहार (Gift) में दी हैं। यह पहल न केवल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने का एक अनुकरणीय उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे एक सफल व्यवसायी अपने मुनाफे को अपनी टीम के साथ बांटकर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकता है।

12 वरिष्ठ टीम सदस्यों को गिफ्ट में कार

गुजरात के खेड़ा जिले के महेमदावाद के निकट आयोजित एक समारोह में, मशहूर ज्वेलरी कारोबारी कैलाश काबरा ने अपनी कंपनी 'काबरा ज्वेल्स' के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 12 वरिष्ठ टीम सदस्यों को नई कारें उपहार स्वरूप दीं। यह पहला मौका है जब कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के कारोबार की उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए ऐसा इनाम दिया।

छोटी उम्र में कारोबार में कदम

काबरा ज्वेल्स लिमिटेड अहमदाबाद में 'केके ज्वेल्स' नाम से ज्वेलरी शोरूम चलाती है। 'केके ज्वेल्स' के संस्थापक कैलाश काबरा ने 2006 में मात्र 21 साल की उम्र में ज्वेलरी उद्योग में कदम रखा था। उन्होंने कंपनी के मुनाफे से खुद के लिए लग्जरी कार खरीदने की बजाय इसे अपनी मेहनती टीम के साथ बांटने का फैसला किया।

गुरु के नक्शेकदम पर काबरा

कैलाश काबरा ने कहा, "हमने 12 सदस्यों और 2 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ शुरुआत की थी। आज हमारी टीम में 140 लोग हैं और वित्तीय वर्ष 2024-25 में हमने 200 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह सफलता हमारी टीम की कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं थी। मैं अपने लिए महंगी कार खरीदने की जगह उन सदस्यों का सम्मान करना चाहता हूं, जो शुरू से इस परिवार का हिस्सा रहे और इस यात्रा में मेरे साथ खड़े रहे।" उन्होंने आगे बताया, "मेरे पिता, चाचा और दादाजी मेरे पहले गुरु रहे हैं। मेरे बिजनेस गुरु गणपतजी चौधरी ने मुझे 'कमाई करो और समाज को लौटाओ' का मूल्य सिखाया, जिसका पालन करना मेरे लिए गर्व की बात है।"

बड़ी-बड़ी कारें शामिल

कैलाश ने 2006 से कंपनी के साथ जुड़े 12 कर्मचारियों को Mahindra XUV 700, Toyota Innova, Hyundai i10, Hyundai Accent, Maruti Suzuki Ertiga और Maruti Suzuki Brezza जैसी कारें भेंट कीं। यह कदम सूरत के सावजी ढोलकिया से प्रेरित है, जो दिवाली बोनस के रूप में कर्मचारियों को कारें और बाइक जैसे बड़े उपहार देते हैं।

गिफ्ट में सोने-चांदी के सिक्के

कारों के साथ-साथ, कैलाश ने अपनी टीम के अन्य सदस्यों को टू-व्हीलर, मोबाइल फोन, पारिवारिक अवकाश पैकेज और सोने-चांदी के सिक्के भी दिए। कंपनी के एक कर्मचारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "कई सालों तक कंपनी के साथ रहने के बाद, यहाँ हमें परिवार की तरह माना गया और हमारे काम की कद्र करते हुए कार जैसा बड़ा उपहार दिया गया।"

अहमदाबाद में 7 शोरूम

काबरा ज्वेल्स सोने, हीरे और चांदी के आभूषणों का खुदरा व्यापार करती है, जिसमें शादी के गहने सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। कंपनी के अहमदाबाद में 7 शोरूम हैं और यह गुजरात में अपने कारोबार को और विस्तार देने की योजना बना रही है। तीन महीने पहले कंपनी का आईपीओ भी सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ था।

ये भी पढ़ें : Viral Video: पत्नी के रील का नशा पति पर पढ़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही चंडीगढ़ पुलिस ने एक वरिष्ठ कांस्टेबल को किया ससपेंड